Home ख़ास खबरें CM Bhagwant Mann की खास मांग! 15 जनवरी को संगत की बैठक...

CM Bhagwant Mann की खास मांग! 15 जनवरी को संगत की बैठक सार्वजनिक रखने की जताई इच्छा, जत्थेतार के नाम जारी किया संदेश

CM Bhagwant Mann ने 15 जनवरी को श्री अकाल तख्त साहिब की होने वाली बैठक का लाइव प्रसारण करने की मांग रखी है। मुख्यमंत्री की इस मांग को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू है।

CM Bhagwant Mann
Picture Credit: गूगल (सीएम भगवंत मान - सांकेतिक तस्वीर)

CM Bhagwant Mann: आगामी 15 जनवरी का दिन पंजाब के लिए बेहद खास साबित होने वाला है। इसी दिन को सीएम भगवंत मान जत्थेदार के समक्ष सबूतों के साथ अपा पक्ष रखेंगे। दरअसल, सीएम मान पर गोलक में पैसा न डालने संबंधी बयान देने के आरोप लगे हैं। इसी संदर्भ में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने उन्हें जवाब देने के लिए 15 जनवरी को तलब किया है। सीएम भदवंत मान ने साफ कर दिया है कि वे 15 जनवरी को समय पर पहुंचेंगे और संगत के समक्ष सबूत के साथ अपना जवाब देंगे। मुख्यमंत्री ने बस विशेष मांग रखते हुए इस पूरी प्रक्रिया का लाइव टेलिकास्ट करने की इच्छा जताई है जिसको लेकर खूब खबरें बन रही हैं।

जत्थेतार साहिब के नाम CM Bhagwant Mann का खास संदेश

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के नाम खास संदेश जारी कर बड़ी मांग रखी है। सीएम मान ने 15 जनवरी को होने वाली संगत की कार्रवाई का लाइव टेलिकास्ट करने की इच्छा जताई है।

सीएम मान के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “पूरी दुनिया से मुझे संदेश आ रहे हैं कि 15 जनवरी को जब संगत की ओर से गोलक का हिसाब-किताब लेकर जाएंगे। सभी चैनलों पर लाइव टेलिकास्ट होना चाहिए। मैं भी दुनिया भर की संगत की भावनाओं को समझते हुए जत्थेदार साहिब से निवेदन करता हूं कि मेरे स्पष्टीकरण का सीधा प्रसारण किया जाए, ताकि संगत पल-पल और पैसे-पैसे के हिसाब से जुड़ी रह सके। मिलते हैं जी 15 जनवरी को, सबूतों सहित।” सीएम भगवंत मान की ये प्रतिक्रिया खूब सुर्खियों में है।

कैसे होती हैं अकाल तख्त साहिब में होने वाली बैठकें?

इससे पूर्व जितनी भी अकाल तख्त साहिब में बैठके हुई हैं, वो बंद कमरे में हुई हैं। यही वजह है कि जब सीएम भगवंत मान ने बैठक का लाइव प्रसारण करने की इच्छा जताई, तो इसको लेकर चर्चाओं का दौर तेज है। मामला हाई प्रोफाइल होने के नाते सीएम मान की मांग को वाजिब ठहराते हुए लोग संगत की बैठक का लाइव प्रसारण करने की मांग कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि जत्थेदार साहिब की ओर से इस संबंध में क्या फैसला लिया जाता है।

Exit mobile version