Home ख़ास खबरें Punjab CM Bhagwant Mann ने Jyoti Jot दिवस पर लोगों को दिया...

Punjab CM Bhagwant Mann ने Jyoti Jot दिवस पर लोगों को दिया खास मैसेज, गुरु अमरदास जी की प्रेरणा को किया याद

Bhagwant Mann: गुरु अमरदास जी के ज्योति ज्योत दिवस पर पंजाब सीएम भगवंत मान ने उन्हें याद करते हुए लोगों को खास मैसेज दिया। उनसे प्रेरित होते दिखे। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।

Bhagwant Mann
Photo Credit- Screen Grab From x Bhagwant Mann

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर बीते दिन एक शॉकिंग खबर सामने आई थी जहां कहा जा रहा था कि तबीयत बिगड़ने के बाद मुख्यमंत्री को अस्पताल में भर्ती किया गया था। रिपोर्ट्स की माने तो Bhagwant Mann की इलेक्ट्रोलाइट इंबैलेंस की वजह से उनकी तबीयत खराब हुई। इसके बाद पल्स रेट गिरने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।वहीं इस सबके बीच भगवंत मान ने ज्योति ज्योत दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी है और इसके साथ ही कहा कि सर्वव्यापी सह अस्तित्व और समानता का संदेश देने वाले श्री गुरु अमरदास जी जाति भेद को मिटाने की प्रेरणा देते हैं।

तबियत खराब के बीच Punjab CM Bhagwant Mann ने Jyoti Jot दिवस पर दिया खास पैगाम

भगवंत मान ने पंजाबी भाषा में पोस्ट किया। एक तस्वीर शेयर करते हुए पंजाबी में लिखा, “तीसरे पातशाह, धन्य धन्य साहिब श्री गुरु अमरदास जी के ज्योति ज्योत दिवस के अवसर पर, भक्ति सार के वाहक, गुरु के चरणों में कोटि-कोटि नमन अर्पित करते हैं। सर्वव्यापी सह-अस्तित्व और समानता का संदेश देने वाले श्री गुरु अमरदास जी द्वारा रचित बानी, श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में निहित है, जो हमें समाज से संदेह, भ्रांतियों और जाति-भेद को मिटाने की प्रेरणा देती है।” तबीयत बिगड़ने के बीच Jyoti Jot दिवस पर लोगों को प्रेरित करते हुए पंजाब सीएम नजर आए।

Punjab CM श्री गुरु अमरदास जी की सीख याद करते आए नजर

श्री गुरु अमरदास जी की तस्वीर शेयर कर Bhagwant Mann ने लोगों को खास मैसेज दिया। सिखों के तृतीय गुरु श्री गुरु अमरदास जी ने अंधविश्वास, कुरीतियों और सामाजिक असमानताओं से झगड़ा, समाज को शक्ति सेवा और समानता की ओर अग्रसर किया था। उन्होंने सामाजिक समरसता और मानव सेवा को अपना जीवन समर्पित किया था। यही वजह है कि आज भी लोग उनसे सीख लेते हैं। वहीं सिखों के तीसरे गुर गुरु के ज्योति ज्योत दिवस पर पंजाब सीएम भगवंत मान ने भी लोगों को अपनी दिल की बात कही है और उन्हें प्रेरित करते हुए नजर आए।

Exit mobile version