Bhagwant Mann: गुरुओं के प्रति सम्मान का भाव व्यक्त करने के मामले में पंजाब सरकार अव्वल है। चाहें 350वीं शहीदी दिवस मनाने की बात हो, या शहीदी जोड़ मेला का भव्य आयोजन। भगवंत मान सरकार हर मोर्चे पर फ्रंटफुट से कमान संभालती नजर आई है। मान सरकार ने इस क्रम को रफ्तार देते हुए एक और बड़ा फैसला लिया है। सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली शासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि रोपड़ जिले में स्थित झज्जर-बछौली वन्यजीव अभयारण्य का नाम बदला जाएगा। इस वन्यजीव अभयारण्य का नया नाम नौवें सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखा गया है। ये दर्शाता है कि मान सरकार गुरु साहिब के सम्मान में किस कदर अपने कदम बढ़ा रही है।
झज्जर-बछौली वन्यजीव अभयारण्य को नया नाम देगी Bhagwant Mann सरकार
इसकी घोषणा सरकार की ओर से की गई है। मान सरकार ने पंजाब के रोपड़ जिले में स्थित झज्जर-बछौली वन्यजीव अभयारण्य को सिख धर्म के नौवें गुरु के नाम पर पहचान देने का ऐलान किया है। 350वीं शहीदी दिवस को धूम-धाम से मनाने के बाद भगवंत मान सरकार ने गुरु परंपरा में श्रद्धा रखते हुए झज्जर-बछौली वन्यजीव अभयारण्य को श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखे जाने का ऐलान किया है। भगवंत मान सरकार का ये फैसला गुरु साहिब के प्रति श्रद्धा भाव को दर्शाता है जिसकी चर्चा पूरे पंजाब भर में है। इस ऐतिहासिक फैसले को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं और सूबे के विभिन्न हिस्सों में चर्चाओं का दौर जारी है।
झज्जर बचौली वन्यजीव अभयारण्य की खासियत
जिस वन्यजीव अभयारण्य का नाम बदलकर गुरु तेग बहादुर सिंह के नाम पर किए जाने का फैसला लिया गया है। उसकी खासियत है विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों और जीवों का घर होना। रोपड़ में स्थित यह संरक्षित क्षेत्र करीब 43 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है। इस अभयारण्य में तरह-तरह के जीव-जंतु हैं जो देश की समृद्धता को और ऊंचाई देते हैं। इससे इतर तमाम वनस्पतियां भी अभयारण्य की खूबसूरती को चार-चांद लगाती हैं और देश-दुनिया के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। भगवंत मान सरकार ने इस वन्यजीव अभयारण्य का नाम बदलकर एक बार फिर इसे सुर्खियों में ला दिया है।
