Bhagwant Mann: पंजाब के विभिन्न हिस्सों में 350वीं शहीदी दिवस की धूम है। इस क्रम में सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार फ्रंटफुट से मोर्चा संभालते हुए सारी तैयारियों को दुरुस्त करने में जुटी है। भगवंत मान कैबिनेट का हिस्सा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सरकारी इंतजाम से जुड़ी तैयारियों का खांचा पेश किया है। मंत्री हरजोत सिंह ने बताया है कि श्री आनंदपुर साहिब में गुरु साहिब के शहीदी दिवस को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस दौरान साफ-सफाई समेत हर व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। पंजाब सरकार गुरु तेग बहादुर साहिब जी की स्मृति में मनाए जाने वाले इस दिवस को लेकर एक्शन मोड में है। नगर कीर्तन समेत अन्य तमाम इंतजाम कर आयोजन को भव्य बनाने की कोशिश जारी है।
350वीं शहीदी दिवस पर आनंदपुर साहिब में चाक-चौबंद हुए इंतजाम!
इसकी जानकारी मान सरकार में मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी है। कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह ने कहा है कि 350वीं शहीदी दिवस को लेकर साफ-सफाई समेत अन्य तमाम जरूरी व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली गी है। गुरु तेग बहादुर साहिब जी के चरणों से स्पर्शित पवित्र भूमि श्री आनंदपुर साहिब में व्यवस्थाओं को और दुरुस्त किया जा रहा है। भगवंत मान सरकार का 350वीं शहीदी दिवस पर अधिकारियों को किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। आनंदपुर साहिब में जगह-जगह रंग-बिरंगी लाइटें और नगर कीर्तन के धुन आयोजन को भव्यता प्रदान करते हुए हर्ष की अनुभूति करा रहे हैं।
आनंदपुर पहुंचेंगे प्रदेश भर से सजे नगर कीर्तन
पंजाब के विभिन्न हिस्सों में सजे नगर कीर्तन आज 22 नवंबर को आनंदपुर साहिब पहुंचेंगे। गुरु तेग बहादुर साहिब की पवित्र धरती कही जाने वाली आनंदपुर साहिब में श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है। देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 350वीं शहीदी दिवस में हिस्सा लेने के लिए आनंदपुर साहिब पहुंचे श्रद्धालु 23 से 25 नवंबर तक इस भव्यता का गवाह बनेंगे। सीएम भगवंत मान के साथ सरकार में तैनात सभी महकमा नगर कीर्तन समेत अन्य तमाम जरूरी तैयारियों को दुरुस्त कर आयोजन को भव्य बनाने की दिशा में जुटा है।
