Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann सरकार की तस्करों पर कड़ी कार्रवाई! 265वें दिन भी जमकर...

Bhagwant Mann सरकार की तस्करों पर कड़ी कार्रवाई! 265वें दिन भी जमकर चला युद्ध नशे विरुद्ध अभियान, भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद

सीएम Bhagwant Mann के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई को रफ्तार दे रही है। इसी क्रम में युद्ध नशे विरुद्ध अभियान के 265वें दिन भी जमकर कार्रवाई हुई है।

Bhagwant Mann
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Bhagwant Mann: पंजाब में तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का दौर लगातार जारी है। इस क्रम में 265वें दिन भी युद्ध नशे विरुद्ध अभियान को तगड़ी गति मिली है। सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सूबे को नशा मुक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार पंजाब पुलिस ने आज अभियान के 265वें दिन भी भारी मात्रा में मादक पदार्थों की बरामदगी की है। पुलिस का साफ संदेश है कि पंजाब को नशा मुक्त बनाने की दिशा में जो भी बाधा उत्तपन्न करेगा, उसे सख्ता कानूनी कार्रवाई के दौर से गुजरना होगा। इसी क्रम में युद्ध नशे विरुद्ध अभियान को रफ्तार दी जा रही है।

265वें दिन भी जमकर चला युद्ध नशे विरुद्ध अभियान

पंजाब पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल से इस संदर्भ में जानकारी दी गई है। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने आज अभियान के 265वें दिन भी तस्करों पर नकेल कसी है। इस दौरान छापेमारी, तलाशी अभियान और जागरूकता अभियान चलाया गया है। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कई मामलों में तस्करों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी भी दर्ज की है। युद्ध नशे विरुद्ध अभियान के तहत की गई कार्रवाई में पुलिस को मादक पदार्थ भी बरामद हुआ है। पुलिस विभाग से जुड़ी अलग-अलग टीमों ने लोगों से अपील की है कि सब मिलकर एक सुरक्षित और नशामुक्त पंजाब का निर्माण करने में सहयोग करें।

तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही Bhagwant Mann सरकार!

मान सरकार तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी दिशा में युद्ध नशे विरुद्ध अभियान के 265वें दिन भी पुलिस का डंडा चला है। सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार सूबे के नशा मुक्त बनाने में जुटी पंजाब पुलिस ने राज्य में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है। इस दौरान लोगों से नशीली दवाओं के नेटवर्क को ध्वस्त करने, जन जागरूकता बढ़ाने और युवाओं को नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करने का काम किया गया है। भगवंत मान सरकार का साफ तौर पर कहना है कि जब तक पंजाब को नशा मुक्त राज्य नहीं घोषित कर दिया जाता, तब तक कार्रवाई का दौर जारी रहेगा।

Exit mobile version