Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann सरकार की सराहनीय पहल! मुल्लांपुर में विश्व कप जीतने वाली...

Bhagwant Mann सरकार की सराहनीय पहल! मुल्लांपुर में विश्व कप जीतने वाली महिला टीम की खिलाड़ियों का करेगी सम्मान; खेल को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री Bhagwant Mann के नेतृत्व वाली आप सरकार आज शाम मुल्लांपुर स्टेडियम में विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम की कुछ खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी। भगवंत मान सरकार के इस कदम से सूबे में खेल को बढ़ावा मिलेगा और अनेक प्रतिभाशाली खिलाड़ि प्रोत्साहित होकर अपने प्रदर्शन में सुधार करेंगे।

Bhagwant Mann
Picture Credit: सोशल मीडिया (सांकेतिक तस्वीर)

Bhagwant Mann: पंजाब में खेल जगत को बढ़ावा देने के लिए मान सरकार फ्रंटफुट से मोर्चा संभाल रही है। बात चाहें खिलाड़ियों को नौकरी उपलब्ध कराने की हो, या उन्हें सम्मान देने की। पंजाब सरकार हर मोर्चे पर प्रयासरत नजर आ रही है। इसी क्रम में एक बार फिर क्रीडा जगत को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार की ओर से एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

भगवंत मान सरकार आज शाम 5:30 बजे मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम की पंजाबी खिलाड़ी, हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर और हरलीन कौर देओल को सम्मानित करेगी। इस दौरान स्टेडियम में खिलाड़ियों के नाम के स्टैंड का उद्घाटन भी किया जाएगा। ‘चक दे इंडिया’ मुहिम के तहत पंजाब सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की खूब चर्चा है।

मुल्लांपुर में महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों का सम्मान करेगी Bhagwant Mann सरकार!

मोहाली में आज खास चहल-पहल है। मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम को सजाया गया है और पुलिस के जवान तैनात हैं। दरअसल, पंजाब सरकार आज शाम 5:30 बजे क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम की पंजाबी खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी। इसमें हरमनप्रीत कौर के साथ अमनजोत कौर, हरलीन कौर देओल और उनके कोचिंग स्टाफ को सरकार द्वारा सम्मान मिलेगा। इसके अलावा भगवंत मान सरकार मुल्लांपुर स्टेडियम में युवराज सिंह और हरमनप्रीत कौर के नाम पर एक स्टैंड का उद्घाटन भी करेगी। मान सरकार की ओर से ये कदम ‘चक दे इंडिया’ मुहिम के तहत उठाया जा रहा है।

खेल जगत को बढ़ावा देगी पंजाब सरकार!

खिलाड़ियों का सम्मान पंजाब के युवाओं के लिए बड़ा संदेश है। इसकी मदद से पंजाब सरकार सूबे में क्रीडा जगत को बढ़ावा देने का काम कर रही है। पंजाबी खिलाड़ियों को सम्मानित होते देख अन्य युवा खिलाड़ी प्रोत्साहित होंगे। इससे उनके भीतर कुछ अच्छा करने का प्रोत्साहन मिलेगा जिसके परिणामस्वरूप में अपने प्रदर्शन में सुधार करेंगे। ऐसी स्थिति में पंजाब से और भी खिलाड़ियों का उदय होगा जो प्रदेश, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा खेलते हुए देश का नाम रोशन करेंगे। यही वजह है कि मान सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उन्हें सम्मानित करने का काम कर रही है।

Exit mobile version