CM Bhagwant Mann: पंजाब के विभिन्न हिस्सों में आज माता साहिब कौर जी की जयंती घूम-धाम से मनाई जा रही है। इस दौरान सिख समुदाय के लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भेज रहे हैं। कहीं ढ़ोल की धुन पर कीर्तन हो रहा है, तो कहीं लंगर का आयोजन कर भूखों को भोजन कराया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी पंजाब वासियों के नाम खास संदेश जारी किया है। गुरुद्वारा माता साहिब कौर जी की भूमिका का जिक्र करते हुए सीएम भगवंत मान ने उन्हें नमन किया है। सीएम मान ने बताया है कि कैसे मंजी साहिब का जीवन त्याग का प्रतीक रहा है।
माता साहिब कौर की जयंती पर CM Bhagwant Mann का संदेश!
मुख्यमंत्री भगवंत मान के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर माता साहिब कौर जी की जयंती पर बधाई संदेश जारी किया गया है।
सीएम मान के एक्स हैंडल से लिखा गया है कि “समस्त खालसा पंथ की जननी, आदरणीय माता साहिब कौर जी की जयंती पर आप सभी को कोटि-कोटि बधाई। शुद्ध स्वभाव, धैर्य और गुरमत विचारधारा की समर्थक माता साहिब कौर जी ने अपना पूरा जीवन सिख समुदाय की उन्नति के लिए समर्पित कर दिया।” इस दौरान एक तस्वीर भी जारी हुई है जिसमें माता साहिब कौर सेवा भाव के साथ नजर आ रही हैं।
पंजाब में धूम-धाम से मनाई जा रही मंजी साहिब की जयंती
आज 3 नवंबर के दिन हर वर्ष की भांति पंजाब में मंजी साहिब की जयंती मनाई जा रही है। इस दौरान सिख समुदाय से ताल्लुकात रखने वाले लोग बढ़-चढ़कर भजन-कीर्तन का आयोजन कर रहे हैं। अमृतसर से लेकर मोगा, लुधियाना, चंडीगढ़, तरनतारन समेत सभी प्रमुख जनपदों में लोग मंजी साहिब को याद कर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहे हैं। इस दौरान लंगर का आयोजन कर जरूरतमंदों को भोजन भी कराया जा रहा है, ताकि सत्कर्म का क्रम जारी रहे। जनप्रतिनिधी भी बढ़-चढ़कर ऐसे आयोजनों का हिस्सा बनकर मंजी साहिब को नमन कर रहे हैं।
