Home ख़ास खबरें गोल्डन टेंपल की सुरक्षा से समझौता नहीं! लगातार मिल रही धमकियों के...

गोल्डन टेंपल की सुरक्षा से समझौता नहीं! लगातार मिल रही धमकियों के बीच अमृतसर पहुंचे CM Mann, गुरुद्वारे में माथा टेक लिया जायजा

CM Bhagwant Mann आज अमृतसर पहुंचे थे जहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर में पहुंचकर माथा टेका है। मालूम हो कि स्वर्ण मंदिर को क्षति पहुंचाने की धमकियां लगातार मिल रही है जिसको लेकर पंजाब सरकार बेहद सख्त है।

CM Bhagwant Mann
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

CM Bhagwant Mann: मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अमृतसर के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने स्वर्ण मंदिर पहुंचकर माथा टेका और गुरुसाहिब का आशीर्वाद लिया। गोल्डन टेम्पल को क्षति पहुंचाने की लगातार मिल रही धमकियों को लेकर भी सीएम भगवंत मान ने अपना पक्ष रखा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि पता किया जा रहा है धमकियां कहां से आ रही हैं। सारे आईपी एड्रेस मिल चुके हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे। CM Bhagwant Mann ने स्पष्ट किया है कि गोल्डन टेंपल की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। मालूम हो कि आरोपी आउटलुक से ई-मेल भेजकर स्वर्ण मंदिर को क्षति पहुंचाने की धमकी दे रहे हैं जिसका जांच प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

स्वर्ण मंदिर पहुंचकर CM Bhagwant Mann ने टेका माथा!

अमृतसर पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज स्वर्ण मंदिर पहुंचकर माथा टेक लिया है। सिविल वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था का प्रभार संभाला और सीएम भगवंत मान के इर्द-गिर्द नजर आए। सीएम मान ने इस दौरान SGPC प्रधान धामी और उनके सदस्यों से बातचीत की है। कार्रवाई से जुड़ा आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि सारे आईपी एड्रेस मिल चुके हैं। पता किया जा रहा है कि धमकी भरा ई-मेल कहां से आया है। हम आरोपियों के बहुत करीब है। जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा। CM Bhagwant Mann ने कहा कि अब इससे ज्यादा नहीं बता सकता हूं। आगे कार्रवाई होने के बाद सभी को दिख जाएगा। मौके पर उपस्थित सभी लोगों को मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि धमकी देने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी, कि नजीर बनेगी।

अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल के नाम लगातार मिल रहीं धमकियां!

मालूम हो कि कुछ अराजक तत्व सिख समुदाय के आस्था का प्रमुख केन्द्र माने जाने वाले गोल्डन टेंपल को लगातार क्षति पहुंचाने की धमकियां दे रहे हैं। CM Bhagwant Mann ने भी आज स्पष्ट किया है कि कुछ धमकी भरे ई-मेल गोल्डन टेंपल को मिल रही थीं, जबकि कुछ मुख्यमंत्री के मेल पर आई थीं। सीएम मान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा है कि हम सभी आरोपियों को पकड़ कर मामले का पर्दाफाश करेंगे। इसके साथ ही ये भी खुलासा किया जाएगा कि स्वर्ण मंदिर को धमकी देने के पीछे मास्टरमाइंड कौन है।

Exit mobile version