Punjab Electricity News: पंजाब सरकार ने घरेलू श्रेणी के सभी उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ करने का फैसला किया है। आदेश के मुताबिक़ 31 दिसंबर 2021 तक के बकाया बिजली बिल को माफ करने का फैसला किया गया है।
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आम आदमी को बड़ी सौगात दी है। मान सरकार ने चुनावी वादा पूरा करते हुए 31 दिसंबर, 2021 तक सभी घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफ कर दिया है। पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने 30 जून, 2022 तक अपने बकाया का भुगतान नहीं किया है, उनके 31 दिसंबर, 2021 तक के बकाया बिजली बिल माफ कर दिए गए हैं। मंत्री ने कहा कि जो बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं, जिन्हें बहाल करना संभव नहीं है, उन्हें पीएसपीसीएल द्वारा आवेदक के अनुरोध पर फिर से जारी किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि जिनके बिजली कनैक्शन काटे गए हैं वो PSPCL में अपना आवेदन दे सकते हैं। इसके बाद उनके कनेक्शन दोबारा जोड़ दिए जाएंगे। इतना ही नहीं कनेक्शन दोबारा कराने पर आने वाले खर्च की अदायगी भी पंजाब सरकार वहन करेगी। बता दें कि सरकारी अस्पताल, डिस्पेंसरी, पूजा स्थल, सरकारी खेल संस्थान, सैन्य विश्राम गृह, सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान और छात्रावास आदि इस माफी योजना के तहत कवर नहीं होंगे। सरकार राज्य के सभी पात्र निवासियों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध करा रही है।
ये भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का बड़ा ऐलान, राज्य में खेल के कुंभ मेले का जल्द होगा आयोजन
इससे पहले पंजाब सरकार ने किसानों के लिए भी राहत का ऐलान किया। किसान यूनियनों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात के बाद पंजाब सरकार के खिलाफ अपना प्रस्तावित विरोध-प्रदर्शन का फैसला वापस ले लिया है। किसानों का कहना है कि, मान सरकार ने उनकी ‘अधिकांश मांगों’ को स्वीकार कर लिया है। इसलिए अब हम अपने विरोध प्रदर्शन के फैसले को वापस ले रहे हैं। अब हम विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे। पंजाब भवन में मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद किसानों ने यह फैसला लिया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।