Bhagwant Mann: पंजाब सरकार एविएशन जगत में इतिहास रच रही है। सीएम भगवंत मान ने खुद पहल करते हुए पटियाला जनपद में एविएशन कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया। आज स्थिति है ये है कि इस एविएशन कॉम्प्लेक्स में पायलटों और इंजीनियरों का प्रशिक्षण जारी है। पंजाब सरकार एविएशन क्लब पटियाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को 50 फीसदी के अनुदान पर प्रशिक्षण उपलब्ध करा रही है। सीएम भगवंत मान खुद बीते दिनों पटियाला में स्थित एविएशन क्लब पहुंचे थे जहां उन्होंने ट्रेनी पायलटों और इंजीनियरों से खास बातचीत कर भविष्य की योजनाओं पर जानकारी ली। मान सरकार का मानना है कि पंजाब जल्द ही एविएशन क्षेत्र में देश का केन्द्र बनेगा। इससे प्रदेश की तस्वीर बदलेगी और युवाओं के समक्ष अवसरों के द्वार खुलेंगे।
एविएशन क्षेत्र में देश का केन्द्र बनेगा सूबा!
पंजाब एविएशन जगत में देश का केन्द्र बनेगा। इसकी नींव पटियाला से रखी जा चुकी है जहां एविएशन कॉम्प्लेक्स में बच्चे शिक्षा हासिल कर रहे हैं। पंजाब सरकार की देखरेख में ट्रेनी पायलटों और इंजीनियरों को सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। जिस प्रशिक्षण के लिए 40 से 45 लाख रुपए खर्च करने पड़ते है। भगवंत मान सरकार 50 फीसदी अनुदान के साथ वो प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर पंजाब को एविएशन जगत में देश का केन्द्र बनाने की तैयारी कर रही है। इससे जुड़ी तमाम अन्य सुविधाएं भी पटियाला एविएशन क्लब पर हैं जो पंजाब को इस जगत में उभरता केन्द्र बनाने के लिए काफी हैं।
सीएम Bhagwant Mann के प्रयासों से बदलेगी पूरी तस्वीर!
एविएशन क्षेत्र में पंजाब की तस्वीर आने वाले दिनों में बदलेगी। ऐसा दावा भगवंत मान सरकार का है जो लगातार नई नीतियों के साथ पंजाब की दशा-दिशा बदलने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में पटियाला में एविएशन कॉम्प्लेक्स बनाकर ट्रेनी पायलटों और इंजीनियरों को सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके अलावा सरकार के प्रयासों से यहां 7 करोड़ की लागत से ‘एविएशन म्यूजियम’ स्थापित किया जा रहा है। यह संग्रहालय मिग विमान, दूसरी पीढ़ी के हेलीकॉप्टर, सिमुलेटर और एविएशन विरासत को प्रदर्शित करेगा, जो छात्रों और जनता को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा। इसके साथ ही मान सरकार के नेतृत्व में पंजाब विमानन क्षेत्र में देश का केंद्र बन जाएगा और सूबे की तस्वीर बदल जाएगी।
