Home देश & राज्य पंजाब Punjab News: आयकर विभाग चंडीगढ़ द्वारा 21 फरवरी, 2025 को एक मेगा...

Punjab News: आयकर विभाग चंडीगढ़ द्वारा 21 फरवरी, 2025 को एक मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

Punjab News: आयकर विभाग, चंडीगढ़ द्वारा 21 फरवरी, 2025 को एक मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

Punjab News
Picture Credit : Google Punjab News

Punjab News: आयकर विभाग, चंडीगढ़ द्वारा 21 फरवरी, 2025 को एक मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में डी.जी.आई.टी. (इन्व), एन.डब्ल्यू.आर. मोनिका भाटिया ने किया। यह शिविर जी.जी.डी.एस.डी. कॉलेज, सेक्टर-32, चंडीगढ़ के सहयोग से कॉलेज कैंपस के मनोरंजन हॉल में आयोजित किया गया।

प्रिंसिपल कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स-1, चंडीगढ़ शालिनी भार्गव कौशल के सक्षम मार्गदर्शन में संपन्न हुआ

यह कार्यक्रम प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स (एन.डब्ल्यू.आर.) अमरापली दास के नेतृत्व और प्रिंसिपल कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स-1, चंडीगढ़ शालिनी भार्गव कौशल के सक्षम मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्वयं रक्तदान कर एक संवेदनशील और प्रेरणादायक नेतृत्व की मिसाल पेश की। जीवन के असली अर्थों और रक्तदान के महत्व को दर्शाते हुए उनके जोशीले भाषण ने सभी को प्रेरित किया। उन्होंने रक्तदान करने वाले दाताओं से बातचीत भी की, जिनमें आयकर परिवार के सदस्य और कॉलेज के विद्यार्थी शामिल थे।

रक्तदान करने वाले दाताओं को एक प्रमाण पत्र और विभागीय लोगो वाला एक कस्टमाइज़्ड मग देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान के उपरांत उन्हें पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया गया। पी.जी.आई., चंडीगढ़ के डॉक्टरों की एक टीम ने दाताओं की गहन जांच के बाद रक्त एकत्रित किया। इस शिविर को शानदार प्रतिक्रिया मिली और कुल 150 यूनिट रक्तदान किया गया।

मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और अन्य अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया

कॉलेज प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और अन्य अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. तरूणदीप कौर, सी.आई.टी. (ओ.एस.डी.), चंडीगढ़, कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा, डॉ. महिंदर सिंह (डी.सी.आई.टी.), दविंदर पाल सिंह (आई.टी.ओ.), अरुण मौंगा (आई.टी.ओ.), राजीव लोचन (आई.टी.ओ.), कोऑर्डिनेटर प्रदीप और वरिंदर भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version