Home ख़ास खबरें Punjab News: 2020 के बाद SC स्टूडेंट्स के लिए मसीहा बने CM...

Punjab News: 2020 के बाद SC स्टूडेंट्स के लिए मसीहा बने CM Mann! शिक्षा और छात्रवृत्ति को लेकर किए गए ये काम

Punjab News: पंजाब सरकार ने एससी छात्रों को ना सिर्फ छात्रवृत्ति दी बल्कि उन्हे डिग्री भी दी गई ताकि वह अपने भविष्य को उज्जवल कर सके। इस बारे में कैबिनेट मंत्री पंजाब ने पूरी जानकारी दी है। आइए जानते हैं डिटेल्स।

Punjab News
Photo Credit- Screen Grab From x Punjab News

Punjab News: पंजाब में शिक्षा को लेकर चौतरफा विकास किया जा रहा है जहां एक तरफ स्कूलों की कायाकल्प की जा रही है। दूसरी तरफ शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों को कोई परेशानी ना हो इस बात का भी खास ख्याल रखा जा रहा है। इस सब के बीच कैबिनेट मंत्री पंजाब डॉ. बलजीत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x के जरिए पंजाब की आप सरकार यानी भगवंत मान सरकार के कार्यकाल में एससी छात्रों की शिक्षा में किस तरह बदलाव के युग जारी है इस बारे में पूरी जानकारी दी गई है। Punjab News में AAP पंजाब ने x के जरिए एक वीडियो शेयर 2020 के बाद होने वाले बदलाव के बारे में बताया गया।

2017 से 2020 के बीच इन चीजों से वंचित थे एससी छात्र

Punjab News में आप पंजाब के अनुसार 2017 से 2020 तक पंजाब के एससी छात्र पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति से वंचित थे। शैक्षणिक संस्थाओं ने ऐसी छात्रों को डिग्री देना भी बंद कर दिया। ऐसे में मुख्यमंत्री के तौर Bhagwant Mann ने सबसे पहले 2017 से 2020 तक की बकाया राशि का भुगतान किया। रुकी हुई छात्रवृत्ति योजना के तहत 366 करोड़ रुपए निजी और 92 करोड रुपए सरकारी संस्थाओं को भुगतान किए गए। ऐसे में आप पंजाब ने 2020 के बाद से छात्रों के लिए उठाए गए जरूरी कदम को लेकर जानकारी दी है।

आप सरकार का योगदान शिक्षा में सराहनीय

इतना ही नहीं आगे यह भी बताया गया कि 3000 से अधिक संस्थाओं को बकाया राशि का भुगतान किया गया है जिसकी बदौलत अब सभी एससी छात्रों को डिग्री मिल सकी है। आज पंजाब का हर एससी छात्र मुख्यमंत्री भगवंत मान से प्रार्थना करता है। इस पोस्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री मान ने एससी छात्रों को न सिर्फ छात्रवृत्ति दी बल्कि डिग्री भी दिलवाई जो निश्चित तौर पर उनके करियर के लिए काफी जरूरी है। संस्थाओं को बकाया राशि का भुगतान किया गया और एससी छात्रों को छात्रवृत्ति भी दी गई ताकि वह अपने भविष्य के बारे में सोच सके। निश्चित तौर पर शिक्षा के क्षेत्र में आप सरकार का योगदान सराहनीय है।

Exit mobile version