Home ख़ास खबरें Punjab News: ‘दमन और अत्याचार के विरुद्ध…’ बाबा बंदा सिंह बहादुर जी...

Punjab News: ‘दमन और अत्याचार के विरुद्ध…’ बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की अद्वितीय शहादत को CM Mann ने किया नमन, जानिए क्या कहा

Punjab News: बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की शहादत को याद करते हुए नजर आए सीएम मान, पोस्ट शेयर कर कहा कुछ ऐसा जो है चर्चा में। आइए जानते हैं डीटेल्स।

Punjab News
Photo Credit- Screen Grab From x Punjab News

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हर मौके पर लोगों को बधाइयां देने और किसी भी खास इवेंट को कभी मिस नहीं करते हैं। ऐसे में इस सबके बीच बुधवार को उन्होंने सिख समुदाय के महान सेनापति बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की शहादत को नमन करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपने एक पोस्ट में उनकी तारीफ में जो कहा वह निश्चित तौर पर लोगों को भाव विभोर कर देने के लिए काफी है। दमन और अत्याचार के विरुद्ध सरकार का सामना करके मुगल साम्राज्य की जड़े हिला देने वाले बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की शहादत पर CM Mann याद करते दिखे। आइए जानते हैं यह Punjab News।

सीएम मान ने बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के लिए कहीं ये बात

पंजाब न्यूज में बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा, सिख समुदाय के महान सेनापति बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की अद्वितीय शहादत को कोटि-कोटि नमन। बाबा बंदा सिंह बहादुर जी इतिहास के एक महान सेनापति हैं जिन्होंने दमन और अत्याचार के विरुद्ध सरकार का सामना करके मुगल साम्राज्य की जड़े हिला दी। इसके साथ एक पोस्टर जिसमें वह हाथ जोड़कर इस खास दिन को याद करते दिखे और CM Mann के पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वह खास दिन पर उसे और भी स्पेशल बनाने में कभी भी पीछे नहीं रहते हैं।

आखिर कौन थे बाबा बंदा सिंह बहादुर जी जिन्हें याद करते दिखे CM Mann

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम मान का यह पोस्ट भी लोगों के बीच चर्चा में है और पंजाबी लोग उन्हें बधाई देते हुए दिख रहे हैं। Punjab News से हटके जहां तक बात करें बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की तो वह एक महान सिख योद्धा और खालसा सेवा के जनरल थे। 15 साल की उम्र में उन्होंने घर छोड़ दिया और इसके बाद तपस्वी बनकर पहले सिख धर्म में दीक्षा लिया और फिर पंजाब में मुगलों के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया। इसके साथ ही सिख साम्राज्य की स्थापना भी की। पंजाबी लोगों के बीच उनका एक अलग ही खुमार देखा जाता है जिनकी शहादत को CM Mann याद करते हुए नजर आए।

Exit mobile version