Home देश & राज्य Punjab News: बिक्रम सिंह मजीठिया के पूर्व सहयोगी बोनी अजनाला ने किए...

Punjab News: बिक्रम सिंह मजीठिया के पूर्व सहयोगी बोनी अजनाला ने किए बड़े खुलासे, पिछली कांग्रेस सरकार पर भी मिलीभगत के लगाए आरोप

Punjab News: एसएडी यानी शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के पूर्व सहयोगी बोनी अजनाला ने बड़े खुलासे किए हैं। बोनी अजनाला ने पिछली कांग्रेस सरकार पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए हैं।

Punjab News
Photo Credit: Google, Punjab News

Punjab News: पंजाब में एसएडी यानी शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया दिक्कतों से घिरे हुए हैं। इसी बीच बिक्रम सिंह मजीठिया के पूर्व सहयोगी पूर्व विधायक बोनी अजनाला ने मजीठिया को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। ‘आप’ यानी आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने एक्स यानी ट्विटर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी शेयर की है। बोनी अजनाला ने बताया है कि मजीठिया का करीबी बड़ा ड्रग तस्कर था। बोनी अजनाला ने कहा कि मजीठिया ने हमें ड्रग तस्करों से मिलवाया और उन्हें अपना करीबी दोस्त बताया।

Punjab News: बिक्रम सिंह मजीठिया पर पूर्व सहयोगी का बड़ा खुलासा

आप पंजाब इकाई ने एक्स अकाउंट के जरिए बताया है कि बिक्रम सिंह मजीठिया के पूर्व सहयोगी बोनी अजनाला ने खुलासा करते हुए पिछली कांग्रेस सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। बोनी अजनाला के मुताबिक, पिछली कांग्रेस सरकार की मिलीभगत से बनूड थाने से ड्रग केस का रिकॉर्ड चोरी करवाया। मजीठिया 6000 करोड़ रुपये की ड्रग मनी मामले में प्रमुख आरोपी है। बोनी अजनाला के मुताबिक, ड्रग तस्कर मजीठिया के परिवार के आश्रय गृह में काम करते थे।

AAP पंजाब इकाई ने मजीठिया मामले पर दी बड़ी जानकारी

वहीं, AAP पंजाब इकाई ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘ड्रग मामले में पूर्व ED अफसरों ने किए बड़े खुलासे! 6000 करोड़ के ड्रग मामले और आय से अधिक संपत्ति मामले में मजीठिया के खिलाफ कार्रवाई जारी है।’ वहीं, AAP पंजाब इकाई ने अन्य पोस्ट में बताया है कि नशे और भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में कोई समझौता नहीं! जब पूरा पंजाब #मजीठिया पर हुई कार्रवाई की सराहना कर रहा था। उसी वक़्त अपने ही MLA कुंवर विजय प्रताप ने उसपर सवाल उठाए। ये किसी साजिश से कम नहीं! अगर विचार थे, तो पार्टी मंच या मुख्यमंत्री जी के सामने रखने चाहिए थे। मीडिया में जाकर पार्टी को नुकसान पहुंचाना स्वीकार नहीं। PAC ने उन्हें 5 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया है।

Exit mobile version