Home देश & राज्य पंजाब Punjab News: मुख्यमंत्री ने बाबा जीवन सिंह (भाई जैता जी) स्मारक जनसमर्पित...

Punjab News: मुख्यमंत्री ने बाबा जीवन सिंह (भाई जैता जी) स्मारक जनसमर्पित की

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने महान सिख शहीद बाबा जीवन सिंह (भाई जैता जी) के नाम पर 20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अत्याधुनिक स्मारक आज जनता को समर्पित की।

punjab news
punjab news

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने महान सिख शहीद बाबा जीवन सिंह (भाई जैता जी) के नाम पर 20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अत्याधुनिक स्मारक आज जनता को समर्पित की।

खालसा के जन्मस्थान श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर बाबा जीवन सिंह जी की स्मृति में मानवता को समर्पित पाँच गैलरियों का उद्घाटन किया जा रहा है

मुख्यमंत्री ने भाई जीवन सिंह जी के महान बलिदान के प्रति गहरी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने चमकौर साहिब की ऐतिहासिक लड़ाई में सवा लाख मुगल सैनिकों से लोहा लेते हुए वीरगति पाई। उन्होंने कहा कि खालसा के जन्मस्थान श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर बाबा जीवन सिंह जी की स्मृति में मानवता को समर्पित पाँच गैलरियों का उद्घाटन किया जा रहा है, जो अपने डिज़ाइन के माध्यम से इतिहास की भावनाओं को साकार करती हैं। उन्होंने बताया कि इस स्मारक का डिज़ाइन श्री गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के आर्किटेक्चर विंग ने तैयार किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्मारक दो चरणों में पूरा हुआ है — पहले चरण में मुख्य इमारत का निर्माण फरवरी 2024 में पूरा कर उद्घाटन किया गया था। दूसरे चरण में इमारत के दोनों विंगों के अंदर बनी पाँच गैलरियाँ आज जनसमर्पित की गई हैं, और इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत 29 करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय महान सिख योद्धा बाबा जीवन सिंह के जीवन और बलिदान को सजीव रूप में प्रदर्शित करेगा।

पर्यटकों को स्मारक के प्रवेश द्वार पर प्रदर्शित मॉडलों और वीडियो के माध्यम से इसकी जानकारी मिलेगी

मुख्यमंत्री ने बताया कि पर्यटकों को स्मारक के प्रवेश द्वार पर प्रदर्शित मॉडलों और वीडियो के माध्यम से इसकी जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि पहली गैलरी सिख गुरुओं के बारे में जानकारी देती है और यह दर्शाती है कि बाबा जीवन सिंह के पूर्वज आरंभ से ही आध्यात्मिक रूप से गुरुओं से जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि यहाँ इतिहास को जीवंत करने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है।

उन्होंने कहा कि दूसरी गैलरी बाबा जीवन सिंह के माता-पिता के विवाह, उनके जन्म और पारिवारिक वंश को दर्शाती है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि तीसरी गैलरी कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार, नवें गुरु श्री गुरु तेग बहादर जी को उनकी विनती, श्री आनंदपुर साहिब से शहादत के लिए उनकी विदाई और बाबा जीवन सिंह के प्रारंभिक जीवन व शिक्षा को दर्शाती है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस गैलरी में चांदनी चौक में गुरु तेग बहादर जी की शहादत का ऑडियो-विजुअल प्रदर्शन है और एक दृश्य में भाई जैता जी को गुरु जी का सिर वापस लाते हुए दिखाया गया है। चौथी गैलरी चित्रों और मल्टीमीडिया के माध्यम से वह भावनात्मक क्षण प्रदर्शित करती है जब बाबा जीवन सिंह ने गुरु गोबिंद सिंह जी को गुरु तेग बहादर जी का पवित्र सिर भेंट किया था — जिसके बाद उन्हें “रंगरेटा गुरु का बेटा” की उपाधि दी गई।

खालसा की स्थापना और विभिन्न युद्धों में उनके साहस को भी दर्शाती है

उन्होंने कहा कि बाबा जीवन सिंह द्वारा गुरुद्वारा सीस गंज साहिब, दिल्ली से गुरु जी का सिर कीरतपुर साहिब वापस लाने की कठिन यात्रा युवा पीढ़ियों को निस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित करेगी यह गैलरी बाबा जीवन सिंह जी के विवाह, खालसा की स्थापना और विभिन्न युद्धों में उनके साहस को भी दर्शाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पाँचवीं गैलरी श्री आनंदपुर साहिब से संबंधित ऐतिहासिक स्थलों, गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके परिवार के आनंदपुर साहिब से प्रस्थान, तथा बाबा जीवन सिंह जी के जीवन और शहादत की एनिमेटेड प्रस्तुति के साथ समाप्त होती है। उन्होंने बताया कि गैलरियों के बाद एक उपहार केंद्र और प्रदर्शनी क्षेत्र है, जिसमें पंजाब पर्यटन से जुड़े स्थल दर्शाए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आने वाली पीढ़ियों के लिए पंजाब की गौरवशाली विरासत को संरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है और इस पवित्र कार्य के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है।

Exit mobile version