Home ख़ास खबरें Punjab News: ‘हर जान कीमती है…’ SSF कर्मचारी हरशवीर सिंह की मौत...

Punjab News: ‘हर जान कीमती है…’ SSF कर्मचारी हरशवीर सिंह की मौत पर CM Mann हुए शोकाकुल, 1 करोड़ रुपये सहायता राशि की घोषणा

Punjab News: SSF के कर्मचारियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इलाज के दौरान हरशवीर सिंह की मौत को लेकर सीएम मान शोकाकुल नजर आए। ऐसे में उन्होंने परिवार के लिए 1 करोड रुपए की सहायता राशि की घोषणा की है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

0
Punjab News
Photo Credit- Screen Grab From CM Mann x

Punjab News: भवानीगढ़ के बालद कैंचियां में ऑन ड्यूटी SSF के कर्मचारियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें हरशवीर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गहरी संवेदना व्यक्त की है और शोकाकुल होते हुए परिवार के लिए सहायता राशि की घोषणा की है। परिवार के लिए एक करोड़ रुपए की घोषणा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री CM Mann ने लिखा कि हर जान कीमती है और सड़कों पर सावधानी बरतें। दरअसल ठंड में कोहरे की वजह से सड़कों पर गाड़ियां दिखाई नहीं देती है जिसकी वजह से आए दिन सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है। ऐसे में सीएम मान ने अपनी बात कही है।

Punjab News में जानें सड़कों पर सावधानी बरतने की CM Mann ने क्या की अपील

पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम मान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हरशवीर सिंह के परिवार को दिल से संवेदना व्यक्त करते हुए दिखे। ऐसे में सहायता राशि की अनाउंसमेंट करते हुए जीवन बीमा के तहत SSF कर्मचारियों को एक करोड रुपए अलग से दिए जाने की भी घोषणा की है। इसके अलावा लोगों से खास अपील करते हुए नजर आए। CM Mann ने कहा घने कोहरे के कारण यात्रा करते समय सतर्क रहे क्योंकि हर जान कीमती है और सड़कों पर सावधानी बरतें।

हरशवीर सिंह की सहायता के लिए तत्पर हुए CM Mann

सीएम मान ने हरशवीर सिंह की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “भवानीगढ़ के बालद कैंचियां के पास बीते दिन एक बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, ड्यूटी पर तैनात SSF के कर्मचारियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कर्मचारी हरशवीर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई और घायल कर्मचारी मनदीप सिंह जिनका इलाज चल रहा है, उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

हरशवीर सिंह के परिवार के साथ दिल से संवेदना। सरकार की तरफ से सहायता राशि के रूप में 1 करोड़ रुपये परिवार को दिए जाएंगे और साथ ही HDFC बैंक की तरफ से भी जीवन बीमा के तहत 1 करोड़ रुपये अलग से दिए जाएंगे। सभी से अपील है कि घने कोहरे के कारण यात्रा करते समय सतर्क रहें, हर जान कीमती है, सड़कों पर सावधानी बरतें।”

हरशवीर सिंह की मौत को लेकर सीएम मान ने अपनी संवेदना व्यक्त करने के साथ-साथ सहायता राशि की घोषणा की है जो सराहनीय कदम है।

Exit mobile version