Home ख़ास खबरें Punjab News: खुशखबरी! लुधियाना एयरपोर्ट से शुरू होगी विदेश की डायरेक्ट फ्लाइट,...

Punjab News: खुशखबरी! लुधियाना एयरपोर्ट से शुरू होगी विदेश की डायरेक्ट फ्लाइट, जानें कैसा रोजगार और रियल्टी सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा

Punjab News: पंजाब के लोग जल्द लुधियाना एयरपोर्ट से सीधे विदेश की फ्लाइट पकड़ सकेंगे, जिससे उन्हें दिल्ली आने की जरूरत नहीं होगी।

0
Punjab News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Punjab News: पंजाब के लोगों को जल्द लुधियाना एयरपोर्ट की सौगात मिलने वाली है। इसी बीच इस हवाई अड्डे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पंजाब राज्यसभा सांसद अमन अरोड़ा ने इसे लेकर अहम जानकारी दी है। लुधियाना एयरपोर्ट शुरू होने के बाद यहां से विदेशों के लिए भी सीधी उड़ान शुरू हो जाएगी। यानि अब पंजाब के लोगों को दिल्ली आने की जरूरत नहीं होगी। माना जा रहा है कि इस एयरपोर्ट के संचालन के बाद रोजगार और रियलिटी सेक्टर में जबरदस्त बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

लुधियाना एयरपोर्ट से उड़ेगी विदेश के लिए डायरेक्ट फ्लाइट

पंजाब से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कियह बताते हुए खुशी हो रही है कि एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि सभी नियामक मंजूरी मिलने के बाद वे हलवारा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू करेंगे।

यह लुधियाना में कनेक्टिविटी बढ़ाने और पंजाब के व्यापार और पर्यटन क्षेत्रों के लिए नए अवसरों को खोलने में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दृष्टिकोण को वास्तविकता में बदलने के लिए सभी हितधारकों को मेरा हार्दिक धन्यवाद (Punjab News)।

लुधियाना एयरपोर्ट खुलने के बाद रोजगार सेक्टर में होगी बढ़ोतरी

गौरतलब है कि लुधियाना एयरपोर्ट की जल्द शुरू होने की उम्मीद है, वहीं माना जा रहा है कि इसके शुरू होने के बाद रोजगार क्षेत्र में अच्छी खासी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। एयरपोर्ट खुलने के बाद आसपास होटल, रेस्टोरेंट, पार्किंग, समेत अन्य सुविधाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे बड़ी संख्या में रोजगार वृद्धि की उम्मीद है (Punjab News)।

रियल्टी सेक्टर को मिलेगी रफ्तार – Punjab News

गौरतलब है कि रोजगार के साथ साथ रियल्टी सेक्टर को भी रफ्तार मिलने की उम्मीद है, क्योंकि एयरपोर्ट के आस पास की जमीने महंगी हो जाएगी। इसके अलावा वहां पर होटल, रेस्टोरेंट भी खोले जाएंगे, जिससे रियल्टी सेक्टर में ग्रोथ होने की अच्छी खासी उम्मीद है। माना जा रहा है कि लुधियाना में बड़ी रियल स्टेट कंपनियां ने निवेश करना भी शुरू कर दिया है।

Exit mobile version