Home देश & राज्य Punjab News: पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर को दबोचकर बरामद किए हाईटेक हथियार,...

Punjab News: पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर को दबोचकर बरामद किए हाईटेक हथियार, सामने आया सीमापार का कनेक्शन; जांच जारी

Punjab News: पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर से गैंगस्टर को दबोचकर उससे हाईटेक हथियार बरामद किए हैं। इसमें सीमापार का कनेक्शन सामने आया है, ऐसे में मामले की जांच जारी है।

Punjab News
Photo Credit: DGP Punjab Police X Account

Punjab News: पंजाब में लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फिरोजपुर से एक गैंगस्टर को दबोचा है। पुलिस के मुताबिक, खुफिया जानकारी के आधार पर एक अभियान चलाया गया। काउंटर इंटेलिजेंस द्वारा दी गई जानकारी के बाद पुलिस ने फिरोजपुर के घल्ल खुर्द गांव के तस्कर-सह-गैंगस्टर हरदीप सिंह उर्फ ​​दीपा को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके पास से 3 अत्याधुनिक हथियार और नशीले पदार्थ बरामद किए।

Punjab News: पुलिस ने बरामद किए हाईटेक हथियार

पंजाब पुलिस ने रविवार को इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि गैंगस्टर हरदीप सिंह उर्फ ​​दीपा के पास से 3 पिस्तौल (एक ग्लॉक पिस्तौल, एक बेरेटा .30 MM पिस्तौल, एक पंप एक्शन गन), 141 मिश्रित कारतूस (9MM, .30 कैलिबर, 12 बोर), 45 ग्राम हेरोइन और एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है।

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में शुरुआती जांच से पता चलता है कि सूबे में आतंकवाद और आपराधिक गतिविधियों के लिए हथियार सीमा पार से मंगाए गए थे। इस संबंध में पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, फाजिल्का में मामले की एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया है कि वह पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए आगे की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि संगठित अपराध नेटवर्क को खत्म करने और सूबे में शांति बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ है।

पंजाब पुलिस ने सीमा पार तस्करों को दिया बड़ा झटका

वहीं, इससे पहले पंजाब के अमृतसर से पंजाब पुलिस ने दो ड्रग तस्करों करणपाल सिंह और रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुलिस को 4 किलो हेरोइन बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक, इससे सीमा पार तस्करी करने वालों को बड़ा झटका लगा होगा। पुलिस ने बताया कि ड्रोन के जरिए भेजी गई यह खेप फिरोजपुर सेक्टर में तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एक कुख्यात पाकिस्तान स्थित तस्कर से जुड़ी हुई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी तरनतारन के सीमावर्ती गांवों के रहने वाले हैं। इस बाबत अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Exit mobile version