Home देश & राज्य Punjab News: CM Bhagwant Mann के नशे के खिलाफ अभियान के तहत...

Punjab News: CM Bhagwant Mann के नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पाकिस्तान से लिंक रखने वाले तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री Bhagwant Mann के 'नशे के खिलाफ अभियान' के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मादक पदार्थों को बरामद किया है।

Punjab News
Photo Credit: DGP Punjab Police X Account, Punjab News

Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य में नशे के खिलाफ एक बड़ा अभियान चला रही है। इस संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत मान भी कई बार खुले मंचों से लोगों को जानकारी दे चुके हैं। सीएम मान नशे के खिलाफ अभियान को लेकर काफी सख्त रवैया अपना रहे हैं। यही वजह है कि पंजाब पुलिस को सीएम मान ने नशे को जड़ से समाप्त करने का सख्त आदेश दिया हुआ है। ऐसे में पंजाब पुलिस को आए दिन नई सफलता हाथ लगती रहती है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने इस संबंध में ताजा जानकारी साझा की है।

Punjab News: पुलिस ने पाकिस्तान के तस्करी गिरोह का किया पर्दाफाश

नशे के विरूद्ध अभियान के तहत पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आधिकारिक पोस्ट करके बड़ी कामयाबी के बारे में बताया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया, ‘सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तान स्थित तस्करों से सीधे जुड़े एक सुसंगठित हेरोइन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है।’

डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक, ‘मुख्य आरोपी सरबजीत उर्फ जोबन, जो सीमावर्ती क्षेत्र के एक गाँव से सक्रिय है। सीमा पार कुख्यात तस्कर राणा के सीधे संपर्क में है। उसे एक किशोर के साथ गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 1 किलो हेरोइन बरामद की गई है। उससे पूछताछ के बाद अजनाला से दो और तस्करों – धर्म सिंह और कुलबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 5 किलो से अधिक हेरोइन बरामद की गई।’

पंजाब पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज की FIR

नशे के खिलाफ अभियान के तहत पंजाब पुलिस को अच्छी बरामदगी हुई है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा, ‘6.106 किलोग्राम हेरोइन, 2 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। पुलिस थाना एयरपोर्ट और पुलिस थाना छेहरटा में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। मादक पदार्थों के नेटवर्क को ध्वस्त करने और पंजाब के युवाओं के भविष्य की रक्षा करने के अपने संकल्प पर अडिग है।’

Exit mobile version