Punjab Police: तस्करों पर लगातार नकेल कस रही पंजाब पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब पुलिस की अमृतसर ग्रामीण यूनिट ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के साथ एक साझा ऑपरेशन कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने बॉर्डर पार से हथियारों की तस्करी करने वाले 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। Punjab Police द्वारा की गई इस कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए है। पुलिस तस्कर गिरोह से जुड़े पूरे नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी है। दावा किया जा रहा है कि इस कार्रवाई से तस्कर गिरोह की कमर टूट सकेगी और उन्हें बड़े पैमाने पर झटका लगेग।
बॉर्डर पार स्मगलिंग गैंग पर Punjab Police ने कसा शिकंगा
देश की सीमा पर तैनात बीएसएफ पंजाब के साथ एक साझा ऑपरेशन के दौरान अमृतसर ग्रामीण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पंजाब पुलिस की अमृतसर ग्रामीण यूनिट ने खुफिया सूचनाओं के आधार पर पर कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग अभियानों में सीमा पार हथियारों की तस्करी में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। Punjab Police की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम लखविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, आकाशदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अमृतसर के घरिंडा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए जांच शुरू कर दी है। पंजाब पुलिस का साफ कहना है कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
पंजाब पुलिस की कार्रवाई में जब्त हुए कई हथियार!
बॉर्डर पार से हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह को पर्दाफाश हुआ है। इस दौरान Punjab Police की अमृतसर यूनिट ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर कई अवैध हथियारों की जब्ती है। जो हथियार बरामद हुए हैं उनमें .30 कैलिबर के 5 और 9एमएम के 3 पिस्टल शामिल हैं। पुलिस लगातार इस मामले की जांच में जुटी है, ताकि हथियारों की तस्करी को अंजाम देने वाले गिरोह को जड़ से खत्म किया जा सके। ये कदम पंजाब के नागरिकों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम होगा और बड़ी अनहोनी को भी टाला जा सकता है।