Home ख़ास खबरें नशे के खिलाफ Punjab Police को मिली बड़ी कामयाबी, 1.5 किलोग्राम ड्रग्स...

नशे के खिलाफ Punjab Police को मिली बड़ी कामयाबी, 1.5 किलोग्राम ड्रग्स और हथियार के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार; जानें पूरी डिटेल

Punjab Police: राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कायम करने के लिए नशे के खिलाफ Punjab Police और पंजाब सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

Punjab Police
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Punjab Police: राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कायम करने के लिए नशे के खिलाफ Punjab Police और पंजाब सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। मालूम हो कि बीते दिन ही पंजाब पुलिस ने एक BKI आतंकी संगठन का भंडाफोड़ किया था। वहीं आज फिर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बहुस्तरीय नशीले पदार्थों-हथियारों की तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। गौरतलब है कि 15 अगस्त को देखते हुए पुलिस राज्यभर में स्पेशल अभियान चला रही है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसकी जानकारी खुद डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है।

नशे के खिलाफ Punjab Police को मिली बड़ी कामयाबी

डीजीपी Punjab Police ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध हथियारों के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बहुस्तरीय मादक पदार्थ-हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।

पाँच लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से कुल 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 7 हथियार बरामद किए गए। गौरतलब है कि ड्रग्स के खिलाफ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पेशल अभियान चला रखा है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है।

1.5 किलोग्राम ड्रग्स और हथियार के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

डीजीपी पंजाब ने आगे जजानकारी दी की पाँच लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से कुल 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 7 हथियार बरामद किए गए। इन गिरफ्तारियों से क्षेत्र में मादक पदार्थों और हथियारों के तस्करों को बड़ा झटका लगा है, जिससे नशीले पदार्थों के आगे वितरण पर रोक लगी है और अवैध हथियारों के प्रचलन पर अंकुश लगा है। Punjab Police
मादक पदार्थों की समस्या को खत्म करने और पंजाब को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है”। CM Bhagwant की अगुवाई में पंजाब सरकार लगातार नए आयाम छू रही है। हर क्षेत्र में जबरदस्त विकास देखने को मिल रहा है।

Exit mobile version