Home ख़ास खबरें Valmiki Jayanti: पंजाब सीएम भगवंत मान ने महर्षि भगवान वाल्मीकि जी की...

Valmiki Jayanti: पंजाब सीएम भगवंत मान ने महर्षि भगवान वाल्मीकि जी की जयंती पर सभी को दी शुभकामनाएं, लोगों को दिया यह खास संदेश

Valmiki Jayanti: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को महर्षि भगवान वाल्मीकि जी की जयंती के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी। साथ ही लोगों को खास संदेश दिया।

Valmiki Jayanti
Valmiki Jayanti, Photo Credit: Bhagwant Mann X Account

Valmiki Jayanti: मंगलवार को पूरे देश में पवित्र रामायण के रचयिता महाकवि महर्षि भगवान वाल्मीकि जी की जयंती मनाई जा रही है। इस खास अवसर पर कई नेताओं ने लोगों को बधाई दी। इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का भी नाम शामिल है। पंजाब सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर सभी लोगों को इस शुभ अवसर पर खास संदेश देते हुए कोटि-कोटि शुभकामनाएं दीं।

Valmiki Jayanti के अवसर पर पंजाब सीएम भगवंत मान ने लोगों को दी बधाई

पंजाब सीएम भगवंत मान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘पवित्र रामायण के रचयिता, महाकवि महर्षि भगवान वाल्मीकि जी की जयंती पर आप सभी को कोटि-कोटि शुभकामनाएँ। सामाजिक समानता और समरसता से संबंधित उनके अमूल्य विचार सदैव समाज का मार्गदर्शन करते रहेंगे।’

मालूम हो कि आप यानी आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता भगवंत मान अक्सर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। सीएम मान समय-समय पर शुभ अवसरों पर लोगों को बधाई देते हुए उनके साथ खास संदेश साझा करते रहते हैं। वहीं, बीते दिन सीएम मान ने नौवें सिख गुरु श्री तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ को ध्यान में रखते हुए अहम जानकारी साझा की। साथ ही आगामी कार्यक्रमों के बारे में प्रदेश को जनता को सूचना दी।

पीएम मोदी ने समस्त देशवासियों को दी वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

उधर, वाल्मीकि जयंती के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी देशवासियों को बधाई दी। पीएम मोदी ने एक्स पर अपने ट्वीट में लिखा, ‘सभी देशवासियों को महर्षि वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। प्राचीनकाल से ही हमारे समाज और परिवार पर उनके सात्विक और आदर्श विचारों का गहरा प्रभाव रहा है। सामाजिक समरसता पर आधारित उनके वैचारिक प्रकाशपुंज देशवासियों को सदैव आलोकित करते रहेंगे।’

वहीं, उत्तर प्रदेश में वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंदिरों में अखंड रामायण का पाठ किया जाएगा। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों ने दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इसके लिए यूपी के सांस्कृतिक विभाग को मेल के जरिए संबंधित फोटोग्राफ और वीडियो भेजने होंगे।

Exit mobile version