Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann सरकार के प्रयासों से पंजाब के हर कोने तक बिछ...

Bhagwant Mann सरकार के प्रयासों से पंजाब के हर कोने तक बिछ रहा सड़कों का जाल! कनेक्टिविटी के साथ अवसरों का द्वार खोल रही परियोजना

मुख्यमंत्री Bhagwant Mann के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के प्रयासों से राज्य के हर कोने तक सड़कों का जाल बिछ रहा है। इस परियोजना की मदद से जहां एक ओर कनेक्टिविटी को रफ्तार मिल रही है, तो वहीं दूसरी ओर अवसरों के तमाम द्वार भी खुल रहे हैं।

Bhagwant Mann
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Bhagwant Mann: पंजाब के हर कोने तक सड़कों का जाल बिछ रहा है। सुदूर बसे ग्रामीण इलाकों को भी शहरों से जोड़ने की कवायद जारी है। कनेक्टिविटी को रफ्तार देकर भगवंत मान सरकार लोगों के समक्ष अवसरों के तमाम द्वार खोल रही है। इसी क्रम में ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों तक में नई सड़कों का निर्माण जारी है। भगवंत मान सरकार 44000 किमी की सड़क परियोजना के तहत सड़कों का नवीनीकरण किए बिना कोई कोना नहीं छोड़ रही है। इससे जहां ओर लोगों का आवागमन आसान हो रहा है। वहीं दूसरी ओर अवसरों के तमाम नए द्वार खुल रहे हैं जो पंजाब की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने का काम कर रहे हैं।

पंजाब के हर कोने तक बिछ रहा सड़कों का जाल

मान सरकार के प्रयासों से पंजाब के हर कोने तक सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। 44000 किमी की सड़क परियोजना बनाई गई है जिसके तहत ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों तक में सड़कें बनाई जा रही हैं। जर्जर पड़ी सड़कों का नवीनीकरण किया जा रहा है। वहीं जिन इलाकों में रास्ते दुर्गम हैं, या अब तक मार्ग निर्माण नहीं हुआ है वहां नई सड़क का निर्माण कर भगवंत मान सरकार लोगों की समस्या दूर कर रही है। पंजाब सरकार का ये काम निश्चित रूप से जनहित में एक बड़ा कदम है जो कनेक्टिविटी को रफ्तार देते हुए लोगों के समक्ष अवसरों के तमाम नए द्वार खोल रहा है।

कनेक्टिविटी के साथ अवसरों का द्वार खोल रही परियोजना

नई सड़कों के निर्माण से जहां एक ओर कनेक्टिविटी को रफ्तार मिल रही है। वहीं दूसरी ओर अवसरों के द्वार भी खुल रहे हैं। लोग आसानी से ग्रामीण इलाकों से शहरों की ओर विभिन्न साधनों से कूच कर रहे हैं। साथ ही नई सड़कों के होने से दुकान, रेस्तरां, शिक्षण संस्थान, अस्पताल आदि खुलने की संभावना भी बढ़ रही है। भगवंत मान सरकार की इस पहल से व्यापारी, किसान के साथ आम लोग भी लाभान्वित होकर सूबे की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Exit mobile version