Home ख़ास खबरें Raghav Chadha को मिली सुप्रीम राहत, सदस्यता बहाल होने के बाद एक...

Raghav Chadha को मिली सुप्रीम राहत, सदस्यता बहाल होने के बाद एक बार फिर संसद में नजर आएंगे AAP नेता

Raghav Chadha: आप नेता राघव चड्ढा एक बार फिर से राज्यसभा में दिखेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में संज्ञान लेते हुए आप नेता की सदस्यता को बहाल कर दिया है।

0
Raghav Chadha
Raghav Chadha

Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा को देश की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ी राहत मिली है। राज्यसभा से निलंबित चल रहे आप नेता की एक बार फिर से संसद में वापसी तय हो गई है। इस संबंध में राघव चड्ढा ने एक्स प्लेटफॉर्म पर अपने आधिकारिक अकाउंट से जानकारी साझा की है।

राघव चड्ढा ने एक्स पर किया पोस्ट

राघव चड्ढा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज संसद से मेरे निलंबन को रद्द करने पर मेरा वक्तव्य।‘ उन्होंने आगे लिखा, ‘आपका बेटा आज से संसद में दोबारा आपकी सेवा में।’

राघव चड्ढा को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत

आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर संज्ञान लिया और 115 दिनों बाद मेरा निलंबन रद्द कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि मेरा राज्यसभा से निलंबन रद्द कर दिया गया है। मैं सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का धन्यवाद देना चाहता हूं।

इस तरह से हुई वापसी

मालूम हो कि संसद में सोमवार को भाजपा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के समक्ष एक प्रस्ताव रखा। इसके बाद सभापति ने राघव चड्ढा के निलंबन को रद्द कर दिया। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब से राज्यसभा में पहुंचने वाले राघव चड्ढा पर फर्जीवाड़ा करके सांसदों के विशेषाधिकार का हनन करने का आरोप लगा था। इसके बाद 11 अगस्त को उन्हें राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version