Home देश & राज्य Rahul Gandhi Disqualified: भाजपा का राहुल पर पलटवार, रविशंकर बोले- ‘किसी को...

Rahul Gandhi Disqualified: भाजपा का राहुल पर पलटवार, रविशंकर बोले- ‘किसी को भी देश में गाली देने का अधिकार नहीं’

0

Rahul Gandhi Disqualified: गुजरात के एक आपराधिक मानहानि केस में 2 साल की सजा के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है। राहुल की प्रेस कॉफ्रेंस के जवाब में आज भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद उतरे उन्होंने भी प्रेस कॉंफ्रेंस कर कहा कि ‘आलोचना का मतलब गाली देना नहीं होता,किसी को भी देश में गाली देने का अधिकार नहीं है।’ बता दें सदस्यता रद्द होने के बाद से आज शनिवार पहली बार राहुल गांधी मीडिया के सामने आए और भाजपा पर हमलावर रहे। इस दौरान कांग्रेस और भाजपा के बीच वार-पलटवार का दौर चल रहा है। जहां कांग्रेस ने देशव्यापी आंदोलन की बात कही है। तो वहीं भाजपा ने भी आक्रामकता के साथ जवाब देने की रणनीति तैयार कर दी है।

रविशंकर प्रसाद ने दिया एक-एककर जवाब

रविशंकर प्रसाद ने मीडिया के सामने भाजपा का पक्ष रखते हुए कहा कि राहुल गांधी की फितरत ही झूठ बोलने की है। वो मुद्दे को भटकाने की कोशिश में लगे हैं। इसीलिए आज राहुल के तमाशे का भंडाफोड़ करने के लिए हमने ये कॉफ्रेंस रखी है। राहुल ने पिछड़ों का अपमान किया, वो चीन की तारीफ में कसीदे पढ़ते हैं, विदेश में भारत का अपमान करते हैं, सेना की शहादत के सबूत मांगते हैं। राफेल के मामले में राहुल ने ‘चौकीदार चोर है’ बोला था। लेकिन देश की सर्वोच्च अदालत ने कड़ी फटकार लगाई तो माफी भी मांग ली। कांग्रेस का मतलब ही 4C है, जिसमें कट, करप्शन, कमीशन और कांग्रेस है।

इसे भी पढ़ें:‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ का शुभारंभ, CM Shivraj ने महिलाओं से कही ये बात

गाली देने का अधिकार राहुल को नहीं

अपनी प्रेस कॉफ्रेंस में रविशंकर ने कहा कि राहुल ने पिछड़ों का अपमान किया है। वो कहते हैं कि वो जो भी बोलते हैं सोच समझकर बोलते हैं। तो इसका मतलब यह हुआ कि 2019 में जब उन्होंने पिछड़ों का अपमान किया था तो जानबूझकर ही किया था। राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं। मोदी की सबसे बड़ी संख्या पिछड़े समाज से ही आती है। उन्होंने पिछड़े समाज का अपमान और बेइज्जत किया था,ये कहते हुए कि सारे मोदी चोर होते हैं ? राहुल ने जानबूझकर पिछड़ों का अपमान किया और भाजपा इसकी भर्त्सना करती है। राहुल को गलत बात कहने का अधिकार है, तो पिछड़ों को भी कोर्ट जाने का अधिकार है। किसी को भी देश में गाली देने का अधिकार नहीं है।

इसे भी पढ़ें:राजस्थान में Bageshwar Dham ने दिया ऐसा बयान की दर्ज हो गई 2 FIR, जानें पूरा माजरा

Exit mobile version