Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने सचिन पायलट का नाम लिए बिना उन्हें बाहरी बता दिया है। पायलट खेमे के विधायकों की बयानबाजी के बीच अब अशोक गहलोत गुट के माने जाने वाले विधायक और प्रदेश सरकार में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का बयान सामने आया है। परसादी लाल मीणा का कहना है कि हम विधायक सड़कों पर घूमते रहते। मीणा ने कहा कि विधायकों का विश्वास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में है और सरकार गहलोत की वजह से ही बची है।
अहम माना जा रहा मीणा का बयान
परसादी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप सरकार नहीं बचाते तो यह 5 कॉलेज झिलाई, 4 कॉलेज लालसोट में नहीं होते। राजस्थान में राजनीति बयाने बाजी के बीच परसादी लाल मीणा का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि सबसे खास बात यह है कि जब परसादी लाल सचिन पायलट को भारी उम्मीदवार बता रहे थे उस समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंच पर ही मौजूद थे और मुख्यमंत्री के सामने सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए।
Also Read: Delhi MCD News: 14 सितंबर से दिल्ली में कूड़ा विरोधी अभियान चलायेगी आम आदमी पार्टी
सचिन पायलट को बताया बाहरी
परसादी लाल मीणा ने पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि जो बाहर से विधायक बने यहां आते हैं हम उनकी आलोचना करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पहले भी लोग बाहर से यहां चुनाव लड़ने आए लेकिन उन्होंने यहां धेले का काम नहीं किया। इस तरह मीणा ने सचिन पायलट का नाम लिए बिना उनको बाहरी बताया है। बता दें कि सचिन पायलट टोंक से विधायक हैं। उन्होंने टोंक जिले से 2018 में विधानसभा का चुनाव लड़ा था और 50,000 वोटों से उम्मीदवार यूनुस खान को हराया था।
Also Read: Shahid Afridi on Virat Kohli: शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान, कोहली के संन्यास पर यह क्या बोल दिया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं