Home ख़ास खबरें CM Kisan Samman Nidhi: राजस्थान में किसानों के कल्याण के लिए 1200...

CM Kisan Samman Nidhi: राजस्थान में किसानों के कल्याण के लिए 1200 करोड़! सीएम क‍िसान सम्मान निधि के नाम पर सन्नाटा क्यों? कब आएगा पैसा, देखें डिटेल्स

CM Kisan Samman Nidhi: राजस्थान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 5वीं किस्त का पैसा आखिरकार कब बांटा जाएगा। यह ध्यान देने वाली बात है कि किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त के लिए भी इंतजार करना पड़ा था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 18 अक्टूबर को योजना की चौथी किस्त जारी की थी।

CM Kisan Samman Nidhi (प्रतीकात्मक तस्वीर)
CM Kisan Samman Nidhi (प्रतीकात्मक तस्वीर)

CM Kisan Samman Nidhi: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राष्ट्रीय किसान दिवस के मौके पर राज्य के किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने राज्य के किसानों के कल्याण के लिए राज्य की अन्य परियोजनाओं के तहत कुल 1200 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात दी। हालांकि, इन सबके बीच राज्य के किसान अभी भी सीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं। राजस्थान के किसान इन सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त पहले ही जारी हो चुकी है, लेकिन राजस्थान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त अभी तक उनके खातों में जमा नहीं हुई है।

सीएम क‍िसान सम्मान निधि का पैसा कब आएगा? – CM Kisan Samman Nidhi

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त पूरे देश में पहले ही जारी की जा चुकी है। हालांकि, राजस्थान में इस योजना के तहत 6 लाख किसानों के खातों में पैसा नहीं पहुंचा। इससे यह चिंता बढ़ गई है कि क्या मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भी उतने ही किसानों की राशि रोके जाएंगे। इस योजना की अगली किस्त जारी करने की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है। इससे यह सवाल उठ रहा है कि राजस्थान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 5वीं किस्त का पैसा आखिरकार कब बांटा जाएगा। यह ध्यान देने वाली बात है कि किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त के लिए भी इंतजार करना पड़ा था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 18 अक्टूबर को योजना की चौथी किस्त जारी की थी, जबकि पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त अगस्त में ही जारी हो चुकी थी।

सीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट में नाम चेक कैसे करें?

राजस्थान में सीएम किसान सम्मान निधि योजना की 5वीं किस्त जारी होने की तारीख जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है। वहीं, इन सबके बीच इस बात की आशंका है कि जो लोग इस योजना के लिए योग्य नहीं हैं, उन्हें लाभार्थी लिस्ट से हटाया जा सकता है। इस पर विभाग में तेज़ी से काम चल रहा है। जिसके बाद उम्मीद है कि अयोग्य लाभार्थियों के नाम राजस्थान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट से हटा दिए जाएंगे।

बता दें कि अगर आप राजस्थान के रहने वाले किसान हैं और पहले इस योजना के लाभार्थी रह चुके हैं, तो आप चेक कर सकते हैं कि आपका नाम अभी भी लिस्ट में है या हटा दिया गया है। इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट rajsahakar.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होमपेज पर सिटीजन कॉर्नर पर जाएं और अपडेट और डिटेल में जानकारी के लिए “चेक सीएम किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस” पर क्लिक कर पूरी जानकरी देखें।

ये भी पढ़ें: Meri Fasal Mera Byora: हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! 31 दिसंबर तक कर लें ये काम, मिलेगा बंपर लाभ

Exit mobile version