Home देश & राज्य Rajasthan News: जयपुर में डेंगू के मामले बढ़ने से अचानक मचा हड़कंप,...

Rajasthan News: जयपुर में डेंगू के मामले बढ़ने से अचानक मचा हड़कंप, 15 दिन में डबल हुए केस को देख खौफ में आए लोग

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर जिले में अचानक डेंगू के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। जिसकी वजह से वहां स्वास्थ्य विभाग को काफी चुनौंतियों का सामना करना पड़ रहा है।

0
Dengu
Dengu

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में लगातार बारिश होने के कारण अब डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। बढ़ते मामलों की वजह से हालत यह हो गई है कि वहां निजी अस्पताल राजस्थान गर्वनमेंट हेल्थ स्कीम और चिरंजीवी हेल्थ स्कीम के मरीजों को बेड न होने या फिर मरीज की स्थिति ज्यादा खराब होने की बात कह कर भगा रहे हैं। 

क्या कहते हैं सरकारी आंकड़े

सरकारी आंकड़ों की माने तो राजस्थान में हर रोज 125 मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिसमें अकेले हर रोज 11 केस जयपुर से सामने आ रहे हैं। पिछली 1 सितंबर तक राजस्थान में कुल 2830 डेंगू के केस मिले थे मगर पिछले कुछ दिनों में इन केसों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है और 15 सितंबर तक केसों की संख्या बढ़कर 4647 तक पहुंच गई है। जिसके बाद पूरे राज्य में डेंगू के मरीज अस्पतालों की तरफ भाग रहे हैं। सरकार ने बताया है कि पिछले 15 दिन में अकेले जयपुर में करीब 880 केस सामने आए हैं। 

स्वास्थ्य निदेशालय की माने तो पिछले 15 दिन में सबसे ज्यादा मामले कोटा, झालावाड़, बीकानेर, बारां जिले से आए हैं। जहां पर डेंगू के मामले बढ़कर डबल हो गए हैं।

निजी अस्पताल मरीजों को नहीं कर रहे भर्ती 

डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच खबर आ रही है कि वहां बड़ी संख्या में प्राइवेट मरीज सरकारी हेल्थ स्कीम ( राजस्थान गर्वनमेंट हेल्थ स्कीम और चिरंजीवी स्कीम के तहत आने वाले मरीजो को बहाना लगाकर भर्ती करने से मना कर रहे हैं। जो मरीज रात में आते हैं इन मरीजों को यह अस्पताल बेड न होने की बात कहकर या फिर मरीज की तबीयत ज्यादा खराब बताकर वहां भर्ती करने से मना कर देते हैं। वहीं बता दें कि मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की मांग बढ़ गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version