Home ख़ास खबरें Gopal Credit Card Yojana: राजस्थान में बिना ब्याज 1 लाख रुपये का...

Gopal Credit Card Yojana: राजस्थान में बिना ब्याज 1 लाख रुपये का लोन दे रही सरकार! इन सभी को मिलेगा मौका – जानें अप्लाई करने का सही तरीका

Gopal Credit Card Yojana: गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत राजस्थान में गोपालक परिवार को 1 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। इसमें अच्छी बात यह है कि अगर लोन समय पर किसान द्वारा चुका दिए जाते हैं, तो इस पर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना होता है।

Gopal Credit Card Yojana (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gopal Credit Card Yojana (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gopal Credit Card Yojana: राजस्थान सरकार प्रदेश के किसानों को लेकर कई जनकल्यानकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। इसी क्रम में गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत प्रदेश के कृषकों और दुग्धपालकों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। इस योजना के तहत अब तक प्रदेश के गोपालकों को 400 करोड़ से ज्यादा का लोन दिया जा चुका है। वहीं, इस साल भी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत 2.5 लाख गोपालकों को स्कीम का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के तहत दुग्ध पालन से जुड़े कई तरह के कामों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से लोन प्रदान की जाती रही है।

Gopal Credit Card Yojana: बिना ब्याज 1 लाख रुपये का लोन दे रही सरकार!

आपको बता दें कि गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में कई तरह की खासियत है। जिसमें अगर आप समय पर लोन चुका देते हैं तो फिर आपको इस पर कोई ब्याज भी नहीं देना होता है। राजस्थान में गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना राज्य सरकार द्वारा 28 अगस्त 2024 को शुरू की गई थी। जो गाय‑भैंस पालने वाले छोटे और मध्यम वर्ग के गोपालकों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। योजना के तहत पशुपालकों को एक लाख रुपए तक का लोन शून्य ब्याज दर पर और शॉर्ट टर्म प्रोसेस पर दिया जाता रहा है। गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना केंद्र सरकार के किसान क्रेडिट कार्ड योजना की तर्ज पर शुरू की गई है। सरकार की मानें तो इस योजना से गोपालकों को आर्थिक संबल मिलेगा।

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना: पात्रता मापदंड क्या है?

मालूम हो कि गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत राजस्थान में गोपालक परिवार को 1 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। इसमें अच्छी बात यह है कि अगर लोन समय पर किसान द्वारा चुका दिए जाते हैं, तो इस पर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना होता है। इस योजना के मुताबिक गोपालक को 1 लाख रुपये का लोन चुकाने के लिए एक साल का समय दिया जाता है। यह योजना गोपलाकों को शेड बनवाने, चारे के भंडारण, दूध देने की खेड़ी या अन्य उपकरण खरीदने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

जानकारी हो कि गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में का लाभ प्राप्त करने के लिए गोपालक का राजस्थान का मूल निवासी होना जरुरी है। इस योजना के लिए एप्लीकेशन करने वाले आवेदक के पास खुद के पशु होने चाहिए, जिसमें गाय-भैंस आदि शामिल हैं। साथ दी आवेदक पर पहले से कोई लोन बकाया नहीं होना चाहिए। इसके अलावा इस योजना के तहत लोन लेने के लिए गोपालक का सिविल स्कोर अच्छा होना जरुरी है। गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित अन्य जानकारी और आवेदन प्रकिया के लिए गोपलकों को संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढे़ं: PM Awas Yojana: मध्य प्रदेश में झुग्गियों में रहने वालों को मिलेगा आवासीय भूमि का पट्टा! जानें कब मिलेगा तोहफा

Exit mobile version