Home ख़ास खबरें Rajasthan Budget 2025 को लेकर सुगबुगाहट तेज! क्या लोगों की उम्मीदों पर...

Rajasthan Budget 2025 को लेकर सुगबुगाहट तेज! क्या लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी भजनलाल सरकार? Diya Kumari ने दिए अहम संकेत

Rajasthan Budget 2025 को लेकर तेज हुई सुगबुगाहट के बीच बड़ा सवाल है कि क्या भजनलाल सरकार आम लोगों के उम्मीदों पर खरा उतरेगी? वित्त मंत्री Diya Kumari ने बजट पेश करने से पहले ही अहम संकेत देते हुए राजस्थान वासियों के चेहरे पर खुशी बिखेर दी है।

Rajasthan Budget 2025
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान वासियों के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज सरकार बजट पेश करने वाली है। सवाल है कि क्या सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार लोगों के उम्मीदों पर खरा उतरेगी? राजस्थान बजट 2025 को लेकर तेज हुई सुगबुगाहट के बीच आम जनमानस की उम्मीदें भी सुर्खियां बटोर रही हैं। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने इसी बीच एक ऐसा संकेत दे दिया है जिसके बाद सभी की नजरें एकटक विधानसभा की कार्यवाही पर टिक गई हैं। तो आइए हम आपको Rajasthan Budget 2025 से जुड़े विशेष पहलुओं के बारे में बताते हैं और साथ ही लोगों की मांग क्या है इस पर भी चर्चा करते हैं।

Rajasthan Budget 2025 क्या लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी भजनलाल सरकार?

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने स्पष्ट किया है कि “बहुत अच्छा और ऐतिहासिक बजट पेश होने जा रहा है। इसमें प्रदेश की जनता के लिए कई सौगातें होने वाली हैं। ये सिर्फ घोषणाएं नहीं होंगी, हम जो घोषणा करेंगे उसे लागू करेंगे। यह सर्वसमावेशी बजट होगा।” इससे स्पष्ट है कि राजस्थान बजट 2025 लोगों के लिए हितकर साबित होगा। राजस्थान वासियों ने बजट 2025 से खास उम्मीद लगा रखा है। इसमें अस्पताल निर्माण, बिजली बिल की माफी, किसानों के लिए सुविधा, छात्रों के लिए सुविधा, महिलाओं के लिए रोजगार आदि जैसे मांग हैं जो राजस्थान के वासी कर रहे हैं। इसके अलावा स्टेट-हाईवे निर्माण, औद्योगिक उपक्रम को बढ़ावा देने की मांग भी राजस्थान के लोगों द्वारा की जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि Rajasthan Budget 2025 में भजनलाल सरकार इन सभी मांगों को प्राथमिकता देते हुए उम्मीदों पर खरा उतर सकती है।

राजस्थान बजट 2025 पेश करने के दौरान वित्त मंत्री दीया कुमारी ने दी अहम जानकारी

विधानसभा में वजट पेश करते हुए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बताया है कि “सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में, वित्त वर्ष 2025-26 में राज्य की जीएसडीपी बढ़कर 19.89 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।” इसके अलावा राजस्थान बजट 2025 में वित्त मंत्री ने 150 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान भी किया है। राजस्थान सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि मुफ्त बिजली के लाभार्थी परिवारों के घरों पर सोलर प्लेट लगाई जाएगी। वहीं 5 लाख नए घरेलू और 5 हजार नए कृषि कनेक्शन देने की घोषणा भी हुई है। Rajasthan Budget 2025 में जयपुर मेट्रो के नए फेज, 9 नए ग्रीन-फील्ड एक्सप्रेस वे और 15 शहरों में रिंग रोड बनाने का ऐलान भी किया है। लोगों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने अगले एक साल में 1500 हैंडपंप और 1000 ट्यूबवेल लगाने की घोषणा भी की है।

Exit mobile version