Satyendar Jain Case: CM केजरीवाल ने देश के गृह मंत्री पर किया बड़ा हमला, कहा- ‘अमित शाह को मिलता था जेल में VIP ट्रीटमेंट’

Satyendar Jain Case: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं। वे लगातार जनसंवाद के माध्यम से लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। ताजा मामला दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के विषय पर है। हाल ही में तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे जेल में मसाज लेते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही हंगामा मचा हुआ है। दोनों पार्टियां अब इसको लेकर एक-दूसरे पर हमलावर है। अब इस मामले को लेकर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर निशाना साधा है।

गृह मंत्री को मिलता था VIP ट्रीटमेंट

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मीडियाकर्मी से बात करते हुए कहा कि बीजेपी रोज अपनी एक नई मनोहर कहानियां लेकर आती है। अब वो मसाज वाली कहानी लेकर आई है। उन्होंने कहा बीजेपी के लोग रोज एक फर्जी स्टिंग लेकर आते हैं। सीएम केजरीवाल से जब सत्येंद्र जैन की मसाज को लेकर प्रश्न किए गए तो उन्होंने बीजेपी के नेता और देश के गृह मंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा वे (सत्येंद्र जैन) डॉक्टर के कहने पर अपनी फिजियोथेरेपी करा रहे हैं, अमित शाह जब गुजरात में मंत्री थे, वे जब जेल में थे तब उन्हें जैसे VIP ट्रीटमेंट मिलता था वो इन्हें (सत्येंद्र जैन) नहीं मिल रहा।

ये भी पढ़ेंPM Modi: कल से होगी मिशन कर्मयोगी की शुरुआत, पीएम मोदी 71 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

क्या है पूरा मामला

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मई में गिरफ्तार किया गया था। बीते दिन उनका तिहाड़ जेल के अंदर का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह मसाज कराते दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार के मंत्रियों ने केजरीवाल गुट पर हमला बोल दिया है। बीजेपी ने आरोप लगाए कि दिल्ली के मंत्री जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट का लुत्फ उठा रहे हैं। बीजेपी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप शेयर किया। वहीं आप सरकार का कहना है उन्हें गिरने से चोट लगी है। उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट है। उनकी नर्व पिंच हो गई है जिसके कारण अस्पताल में उनकी दो सर्जरी भी हुई है। नर्व ब्लॉक डालने के साथ में डॉक्टर ने उन्हें फिजियोथैरेपी के लिए कहा है।

ये भी पढ़ेंWasim Akram: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम का छलका दर्द, कहा- ‘सोशल मीडिया पर लोग मुझे बोलते हैं फिक्सर’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles