Home ख़ास खबरें हवाओं में भांग! SpiceJet विमान में गूंजा ‘बलम पिचकारी’ गाना, यात्रियों को...

हवाओं में भांग! SpiceJet विमान में गूंजा ‘बलम पिचकारी’ गाना, यात्रियों को झूमते देख सांसद Priyanka Chaturvedi ने उठाए सवाल

SpiceJet फिर सवालों के घेरे में है। दरअसल, कंपनी की ओर से पैसेंजर्स के लिए होली पर्व पर सरप्राइज प्लान किया गया था। इसको लेकर शिवसेना सांसद Priyanka Chaturvedi ने गंभीर सवाल उठाए हैं और एविएशन सेक्टर की कंपनी को नसीहत दे दी है।

SpiceJet
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

SpiceJet: होली पर्व बीत गया, पर इसको लेकर छिड़ी चर्चा कम होने का नाम ही नहीं ले रही। इस फेहरिस्त में नया नाम जुड़ गया है एविएशन सेक्टर की मशहूर कंपनी स्पाइसजेट का। दरअसल, स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों को Holi पर कुछ खास तोहफा क्या दिया, कि सवालों के अंबार लगने शुरू हो गए। शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस पूरे प्रकरण में SpiceJet मैनेजमेंट पर गंभीर सवाल उठाए हैं। विमान में ‘हवाओं में भांग मिलाया व बलम पिचकारी’ गाने पर थिरकते हुए यात्रियों का वीडियो सामने आने के बाद बखेड़ा शुरू हुआ है। पूरा प्रकरण क्या है आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

SpiceJet विमान में यात्रियों को झूमते देख सांसद Priyanka Chaturvedi ने उठाए सवाल

सोशल मीडिया पर स्पाइसजेट कंपनी अपने अलग अंदाज के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, SpiceJet ने यात्रियों को होली पर्व पर सरप्राइज देते हुए विमान में ‘बलम पिचकारी’ गाने पर नृत्य का कार्यक्रम रखा। हाथ में गुलाल लिए कैबिन क्रू की महिला सदस्य यात्रियों का स्वागत करते नजर आईं। इसके बाद नीली जींस-सफेद कुर्ते में गुलाल से रंगी कुछ एयर होस्‍टेज एयरक्राफ्ट में दाखिल हुईं और उन्होंने जमकर महफिल लूटा। SpiceJet की ओर से किए गए इस पूरे इंतजाम पर सांसद Priyanka Chaturvedi बिफरती नजर आ रही हैं। प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स हैंडल पोस्ट के माध्यम से वीडियो सांझा करते हुए लिखा है कि “यह कैसे ठीक है? लोकप्रियता हासिल करने के लिए हास्यास्पद स्तर। एयरलाइनों को सुरक्षा और समय पर आगमन-प्रस्थान पर काम करने की जरूरत है, न कि लाइव मनोरंजन पर।”

स्पाइसजेट को सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की नसीहत

एमपी प्रियंका चतुर्वेदी ने बिफरते अंदाज में एविएशन सेक्टर की कंपनी स्पाइसजेट को नसीहत दी है। Priyanka Chaturvedi का कहना है कि कंपनी को लाइव मनोरंजन पेश करने के बजाय कई वाजिब चीजों पर काम करने की जरूरत है। विमानों का लेट से उड़ना या तय समय के बाद गंतव्य स्थल पर पहुंचना आज बड़ी समस्या बन चुका है। ऐसी स्थिति में जब SpiceJet ऐसे मनोरंजक कृत्य कर रहा है, तो ये निश्चित रूप से सवालों के घेरे में है। प्रियंका चतुर्वेदी के कथन से कई यूजर्स सहमत नजर आए और उन्होंने स्पाइसजेट को नसीहत दी।

Exit mobile version