Home ख़ास खबरें आतंक को नेस्तनाबूद करने के लिए तत्पर Tej Pratap Yadav! Operation Sindoor...

आतंक को नेस्तनाबूद करने के लिए तत्पर Tej Pratap Yadav! Operation Sindoor के बाद पायलट ट्रेनिंग का लाइसेंस साझा कर किया बड़ा ऐलान

अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियां बटोरने वाले Tej Pratap Yadav एक बार फिर चर्चा का केन्द्र बने हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद तेज प्रताप यादव ने अपना पायलट लाइसेंस साझा करते हुए लिखा है कि वे आतंकियों को नेस्तनाबूद करने के लिए सदैव तत्पर हैं। उनके इस पोस्ट पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।

0
Tej Pratap Yadav
Picture Credit: Tej Pratap Yadav 'X' Handle

Tej Pratap Yadav: आज देश का हर शख्स आतंकियों से निपटने के लिए तत्पर है। सोशल मीडिया से विभिन्न प्लेटफॉर्म पर लोग एक अवसर की मांग कर रहे हैं, ताकि वो आतंकियों के खिलाफ जारी लड़ाई में अपना योगदान दे सकें। इसी फेहरिस्त में पूर्व सीएम लालू यादव के बड़े सुपुत्र तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया आई है। Operation Sindoor के बाद तेज प्रताप यादव ने अपने पायलट लाइसेंस व अन्य दस्तावेज को साझा करते हुए आतंक को नेस्तनाबूद करने के लिए खुद को तत्पर बताया है। Tej Pratap Yadav ने कहा है कि देश के लिए जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझुंगा। तेज प्रताप यादव की ये प्रतिक्रिया अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों का विषय बनी है।

आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करने के लिए सदैव तत्पर Tej Pratap Yadav!

एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सनसनी सी मचा रखी है। तेजस्वी यादव के बड़े भाई और बिहार सरकार में मंत्री रहे तेज प्रताप यादव ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकियों को नेस्तनाबूद करने की बात कही है। अपनी पायलट लाइसेंस साझा करते हुए Tej Pratap Yadav लिखते हैं कि “पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो, मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूँ। आपके जानकारी के लिए बता दू की मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझुंगा। जय हिंद।” पाकिस्तान पर भारतीय सेना द्वारा Operation Sindoor के रूप में की गई जवाबी कार्रवाई के बाद RJD नेता का ये पोस्ट तेजी से वायरल है।

तेज प्रताप यादव के ऐलान के बाद शुरू हुआ प्रतिक्रियाओं का दौर

दो खेमा में यूजर्स बंट गए हैं और बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यहां माजरा तेज प्रताप यादव के पायलट लाइसेंस से जुड़ा है। एक खेमा है जो Operation Sindoor के बाद तेज प्रताप के इस ऐलान को लेकर उनकी आलोचना करते हुए उन्हें घेर रहा है। ऐसे ही एक यूजर हैं विजय शर्मा जिन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा करते हुए Tej Pratap Yadav को जवाब देते हुए लिखा है कि “यह प्रमाणपत्र जो आपने साझा किया है, Flight Radio Telephone Operator’s Licence (Restricted) है, जो कि केवल विमान में रेडियो संचार संचालित करने के लिए दिया जाता है। इसका पायलट प्रशिक्षण से कोई संबंध नहीं है, और यह किसी भी प्रकार का विमान उड़ाने की अनुमति नहीं देता।”

दूसरी ओर अमित यादव नामक एक यूजर हैं जिन्होंने इसे साहसिक कदम बताया है। उनका कहना है कि “और किसी की भी देशभक्ति आपसे कम नहीं है। इसलिए तेजप्रताप जी के बयान की प्रशंसा होनी चाहिए किसी एक बड़े नेता के बेटे ने ख़ुद देश के प्रति अपने भाव और सेवा प्रकट की है।” Tej Pratap Yadav के एक्स पोस्ट पर आ रही प्रतिक्रियाएं अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हैं।

Exit mobile version