UP News: उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोक भवन में प्रदेश के सभी 75 जिलों के लिए चयनित 1354 स्टाफ नर्स को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित इन 1,354 स्टाफ नर्स को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के बाद उन्होंने इनको संबोधित भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार नर्सों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री योगी के साथ इस कार्यक्रम में प्रदेश उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी मौजूद थे। सीएम योगी ने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश केन्द्र सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं का अच्छी तरह से क्रियान्वयन कर रहा है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग ने भी इस दिशा में काफी अच्छा काम किया है।
नर्स स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्टाफ नर्स स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ होती हैं। वे अस्पताल में मरीज के साथ सबसे ज्यादा समय बिताती हैं। सिर्फ दवाएं ही नहीं, नर्सों का व्यवहार भी मरीज की बीमारी को दूर करता है।
इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि देश में अस्पताल के हिसाब से चिकित्सक व अन्य स्टाफ नहीं हैं। इसलिए हमारी सरकार का लगातार प्रयास है की इसको जल्द से जल्द पूरा किया जाए। सीएम इस मौके पर भी पूर्व की सरकारों पर कटाक्ष करने से नहीं चूकें उन्होंने कहा, “पिछली सरकारों द्वारा बंद किए गए नर्सिंग कॉलेज, पैरामेडिक्स के प्रशिक्षण केंद्रों व एएनएम सेंटर को राज्य सरकार फिर से जीवित कर रही है।”
ये भी पढ़ें: Isha Ambani Baby: मुकेश अंबानी की बेटी ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, भाई आकाश और ईशा खुद भी हैं Twins
यूपी है अनंत संभावनाओं वाला प्रदेश
मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में ये भी कहा कि 25 करोड़ की आबादी वाला उत्तर प्रदेश जब एक साथ चलता है और एक साथ बोलता है तो उसका परिणाम भी उसी के अनुरूप देखने को मिलता है। उत्तर प्रदेश एक अनंत संभावनाओं वाला प्रदेश है। सीएम योगी ने राज्य की ‘डबल इंजन’ सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी को आज देश में निवेश के लिहाज से सबसे योग्य माना जाता है। उन्होंने प्रदेश के कोरोना प्रबंधन मॉडल का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे देश में इसकी सराहना हुई।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।