Chhangur Baba Case: मजबूती के साथ एटीएस लगातार छांगुर बाबा केस में कार्रवाई को रफ्तार दे रही है। इस क्रम में जांच की आंच मृतक रमजान तक पहुंच गई है। जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के एक और सहयोगी पर शिकंजा कसने के लिए ATS की टीम एक संदिग्ध सहयोगी का पता लगाने के लिए गोंडा पहुंची। इस दौरान जलालुद्दीन के सहयोगी रमजान को ढूंढ़ने के लिए टीम लगाई गई। छापेमारी के दौरान पता चला कि रमजान की पिछले साल मौत हो चुकी है जिसके बाद ATS संबंधित दस्तावेज लेकर लौट गई। Chhangur Baba Case में ये नया अपडेट है जिसको लेकर एटीएस गंभीर है। एटीएस के साथ एसटीएफ भी लगातार बलरामपुर के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी कर जलालुद्दीन के सहयोगियों पर शिकंजा कसने का काम कर रहा है। प्रशासन की ये कार्रवाई अवैध धर्मांतरण से जुड़े गिरोह को जड़ से मिटाने की दिशा में की जा रही है।
मृतक रमजान तक पहुंची Chhangur Baba Case की आंच!
एटीएस की एक टीम गोंडा जिले में पहुंची जहां जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के कथित सहयोगी रमजान की तलाश हुई। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक रमजान की मौत पिछले वर्ष हो गई है। ये खबर सुनने के बाद एटीएस की टीम संबंधित दस्तावेज लेकर लौट गई। छांगुर बाबा केस से जुड़े मामले में जांच करते हुए एटीएस एक-एक कर आरोपी के करीबियों पर शिकंजा कस रही है। जानकारी के मुताबिक Chhangur Baba Case में नया संदिग्ध रमजान गोंडा के रेतवागढ़ा गाँव का रहने वाला था जो पहले कव्वाली और जागरण जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में ढोल बजाता था। 2023 में, वह अपने भाई के साथ एक कार्यक्रम के लिए आजमगढ़ गया था, जहाँ बजरंग दल के सदस्यों ने कथित तौर पर धर्मांतरण संबंधी संदेह के चलते कार्यक्रम में बाधा डाली थी। इसी आधार पर ATS रमजान तक पहुंची थी, ताकि मामले में और जानकारी जुटाई जा सके।
जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के करीबियों पर ATS का शिकंजा!
अवैध धर्मांतरण से जुड़े मामले में जांच को रफ्तार देते हुए एटीएस लगातार छांगुर बाबा के सहयोगियों के खिलाफ शिकंजा कस रही है। इस क्रम में जलालुद्दीन के साथ उसके बेटे महबूब और सहयोगी नवीन, नीतू उर्फ नसरीन को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी जेल में बंद हैं और कार्रवाई को रफ्तार मिल रही है। Chhangur Baba Case में आरोपियों की गिरफ्तारी से इतर ED की एंट्री भी हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय की कई टीमों ने आज मुंबई से लेकर यूपी समेत अन्य कुछ राज्यों में जलालुद्दीन के ठिकानों पर छापेमारी की है। अवैध धर्मांतरण से जुड़े मामले में हो रहे नए-नए खुलासे के आधार पर कार्रवाई का दौर है और नजीर पेश कर आरोपियों पर शिकंजा जा रहा है।