Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Maha Kumbh 2025: ‘मुसलमान अपने गोत्र को भारत के ऋषियों..,’ महाकुंभ में...

Maha Kumbh 2025: ‘मुसलमान अपने गोत्र को भारत के ऋषियों..,’ महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री पर क्या बोले CM Yogi? रख दी ये शर्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में Maha Kumbh 2025 मेला के दौरान मुसलमानों की एंट्री पर अपना रुख स्पष्ट किया है। उनका कहना है कि "जो मुसलमान अपने गोत्र को भारत के ऋषियों से जोड़कर देखते हैं, ऐसे लोग प्रयागराज आएं।" सीएम योगी ने इसके अलावा एक बार फिर 'बटेंगे तो कटेंगे' का जिक्र कर बड़ी बात कही है।

0
Maha Kumbh 2025
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Maha Kumbh 2025: तप और आस्था के महासंगम महाकुंभ की मेजबानी के लिए प्रयागराज की पावन धरा तैयार है। महाकुंभ 2025 की शुरुआत से पहले प्रयागराज में मुस्लिमों एंट्री को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद एक अहम बयान देकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। सीएम योगी ने Maha Kumbh 2025 की शुरुआत से ठीक पहले एक निजी चैनल को दिए साक्षात्करा में मुसलमानों की एंट्री को लेकर बड़ी बात कह दी है। सीएम योगी ने कहा है कि “जो मुसलमान अपने गोत्र को भारत के ऋषियों के नाम से जोड़कर देखते हैं। ऐसे लोग प्रयागराज आएं।”

Maha Kumbh 2025 में मुसलमानों की एंट्री पर क्या बोले CM Yogi?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में महाकुंभ 2025 से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की है। सीएम योगी ने महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री को लेकर कहा है कि “सनातन परंपरा में श्रद्धा रखने वाले लोगों का महाकुंभ में स्वागत है। जिन्हें ऐसा लगता है कि जबरन रूप से उनके पूर्वजों को इस्लाम कबूल कराया गया था, लेकिन वे सनातनी हैं। या जो मुसलमान अपने गोत्र को भारत के ऋषियों से जोड़कर देखते हैं, ऐसे लोग प्रयागराज आएं। प्रयागराज आकर परंपरागत तरीके से संगन में स्नान करें।” Maha Kumbh 2025 से ठीक पहले सीएम योगी द्वारा कही गई ये बातें अब खूब चर्चा बटोर रही हैं।

गौरतलब है कि कई साधु-संतों ने महाकुंभ 2025 के दौरान मुसलमानों की एंट्री बैन करने की मांग की थी। इसके अलावा अखाड़ा परिषद से जुड़े कुछ बाबाओं ने भी मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने की मांग की थी जिसको लेकर सुर्खियां बनी थीं।

महाकुंभ 2025 में क्यों हुआ ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे का जिक्र?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने Maha Kumbh 2025 की शुरुआत से ठीक पहले ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे का फिर जिक्र किया है। उन्होंने एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि “जब इतिहास के पन्ने पलाटे जाएंगे तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। जब-जब बंटे थे, तब कटे थे। यदि हम इतिहास से सबक लेंगे तो फिर भविष्य में ऐसी नौबत फिर नही आएगी और ना ही कोई हमें गुलामी की बेड़डियों में जकड़ पाएगा।”

Exit mobile version