Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath ने युवक एवं महिला मंगल दलों को दिया तोहफा!...

CM Yogi Adityanath ने युवक एवं महिला मंगल दलों को दिया तोहफा! दिवाली से पहले खेल सामग्री वितरित कर कह दी ये बड़ी बात

CM Yogi Adityanath ने आज लखनऊ में स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराते हुए युवक और महिला मंगल दलों को खेल सामग्री वितरित किया है। इसे दिवाली से पूर्व खिलाड़ियों के लिए एक अहम तोहफा माना जा रहा है।

CM Yogi Adityanath
Picture Credit: गूगल (CM Yogi Adityanath)

CM Yogi Adityanath: यूपी के उन तमाम खिलाड़ियों को दिवाली से पूर्व बड़ा तोहफा मिला है जो मंगल दलों का हिस्सा हैं। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों को तोहफा दिया है। इसमें युवक व महिला मंगल दलों के सदस्य शामिल हैं।

सीएम योगी ने इस मौके पर कहा है कि 16000 महिला मंगल दल और युवक मंगल दल के लिए ये स्पोर्ट्स किट दीपावली के पहले एक उपहार है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने के क्रम में तेजी से आगे बढ़ रही है।

दिवाली से पहले खिलाड़ियों को CM Yogi Adityanath का तोहफा

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने अहम बात कह दी है। युवक व महिला मंगल दलों से जुड़े खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट के रूप में अहम तोहफा देते हुए उन्होंने खेल का जिक्र किया है। सीएम योगी ने कहा है कि 1 लाख 5 हजार से अधिक युवा मंडल दल पूरे यूपी मे हैं।

इन सभी को स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा मिल सके। खेल के महत्व का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने इसे स्वस्थ्य रहने का एक अहम माध्यम भी बताया है। उनका कहना है कि आज देश में खेलो इंडिया, फिट इंडिया जैसे तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जो युवाओं को एक धागे में पिरोने और स्वस्थ्य रखने का काम कर रहे हैं।

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की सलाह

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें और खेल भावना को विस्तार दें। उनका कहना है कि खेल जगत से निकले 500 खिलाड़ियों को यूपी सरकार नौकरी दे चुकी है। इसमें डिप्टी एसपी से लेकर नायब तहसीलदार जैसे पद शामिल हैं जिन पर कई पूर्व खिलाड़ी नौकरी कर रहे हैं। खेल को प्राथमिकता देते हुए सीएम योगी ने कहा है कि हमारी सरकार ने खेल विभाग में नौकरी के अवसर दिए हैं। इससे इतर अन्य विभागों में भी खिलाड़ियों को नौकरी दी गई है जो इसके महत्व को दर्शाता है।

Exit mobile version