CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश को ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश’ के मिशन के तहत जोरो-शोरों से आगे लेकर जा रही है। इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ कई अहम फैसले ले रहे हैं। ऐसे में यूपी सरकार ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिससे प्रदेश को विकास की ओर बढ़ने में और अधिक तेजी मिल सकती है। ‘NDTV’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी सरकार अपनी ईवी यानी इलेक्ट्रिक वाहनों की पॉलिस में बड़ा बदलाव करने जा रही है। यूपी सरकार के इस फैसले से प्रदेश को इलेक्ट्रिक वाहनों का हब बनाने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
CM Yogi Adityanath ने ईवी सेक्टर को ग्रोथ देने के लिए उठाया बड़ा कदम
रिपोर्ट के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ईवी नीति में बदलाव करके सिर्फ उत्तर प्रदेश में निर्मित हुए इलेक्ट्रिक वाहनों पर ही सरकारी सब्सिडी प्रदान करेंगे। यूपी सरकार के इस निर्णय से ईवी मेकर्स को यूपी के भीतर ही उत्पादन यूनिट्स को स्थापित करना होगा। यूपी में भाजपा सरकार के इस अहम कदम से प्रदेश में लोकल प्रोडक्शन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग होने की वजह से राज्य में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होने की संभावना है। इतना ही नहीं, यूपी सरकार के इस कदम से प्रदेश के ईवी सेक्टर में काफी बढ़िया उछाल आने की उम्मीद है। हालांकि, यूपी सरकार के इस फैसले से उन खरीदारों पर प्रभाव देखने को मिल सकता है, जो कि यूपी के बाहर निर्मित हुए इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी लेने की सोच रहे थे। ं
सीएम योगी आदित्यनाथ का नया फैसला इस दिन से हो गया है लागू
यूपी सरकार की ईवी नीति में बदलाव के बाद सिर्फ यूपी में बनाए गए या असेंबल किए गए इलेक्ट्रिक वाहनों को ही सरकारी सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस नए फैसले को 14 अक्तूबर 2025 से लागू कर दिया है। यूपी सरकार के इस कदम से 13 अक्टूबर, 2027 तक उत्पादित हुए सभी रजिस्टर्ड और बेचे गए इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी। यूपी सरकार के इस निर्णय से प्रदेश में ईवी मार्केट को नई ग्रोथ मिल सकती है।