Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath का पूर्वांचल को बड़ा तोहफा! यूपी के इस जिले...

CM Yogi Adityanath का पूर्वांचल को बड़ा तोहफा! यूपी के इस जिले में बनेगा मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल; मिलेगी ये खास सुविधा

CM Yogi Adityanath के नेतृत्व वाली यूपी सरकार ने वाराणसी में नए मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। आधुनिक सुविधाओं से लैस होकर ये अस्पताल भविष्य में पूर्वांचल समेत यूपी के विभिन्न हिस्सों से आने वाले लोगों के लिए वरदान साबित होगा।

CM Yogi Adityanath
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

CM Yogi Adityanath: कैबिनेट बैठक के बाद यूपी सरकार ने सभी ऐसे फैसले लिए जिनका सीधा जुड़ाव जनहित से है। इसी कड़ी में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 500 बेड का मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के इस मंजूरी को पूर्वांचलवासियों के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है।

मंजूरी के मुताबिक यूपी सरकार 315 करोड़ रुपए की लागत से एसएसपीजी संभागीय अस्पताल को 500 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अपग्रेड करेगी। ये परियोजना पूरी होने के बाद तमाम तरह की खास चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो दिल्ली, लखनऊ, गुरुग्राम के बजाय मरीजों को वाराणसी में ही मिल जाएंगी। इसका लाभ गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, मऊ, गाजीपुर समेत पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से आने वाले लोग उठा पाएंगे।

वाराणसी में बनेगा मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल

इस संबंध में प्रस्ताव को योगी सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। यूपी सरकार ने साफ कर दिया है कि 315 करोड़ रुपए की लागत के साथ एसएसपीजी संभागीय अस्पताल को 500 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अपग्रेड किया जाएगा। नए मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में तमाम तरह की आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं रहेंगी। इसमें प्रमुख रूप से यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रो मेडिसिन, प्लास्टिक सर्जरी, डायलिसिस की सेवाएं शामिल हैं।

नया अस्तपाल बेसमेंट और आठ मंजिल का होगा। वहीं डॉक्टर, पैरामेडिकल व कर्मचारियों के रहने के लिए बेसमेंट व 14 मंजिल का भवन अलग से बनाया जाएगा। मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को बनाने में 60 फीसदी करीब 189.28 करोड़ रुपए केंद्र और 40 फीसदी प्रदेश सरकार करीब 126.19 करोड़ रुपए वहन करेगी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बनने वाला ये अस्पताल मरीजों के लिए वरदान साबित होगा।

योगी सरकार की पहल से पूर्वांचलवासियों को होगा सीधा लाभ!

गौरतलब है कि गोरखपुर से वाराणसी की दूरी 209 किमी के आसपास है। देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, महाराजगंज, आजमगढ़, संतकबीरनगर, मऊ, गाजीपुर से भी वाराणसी पहुंचना आसान है। यहां से बड़ी संख्या में लोग इलाज के उद्देश्य से लखनऊ, दिल्ली, गुरुग्राम समेत अन्य बड़े शहरों की ओर कूच करते हैं।

ऐसे में यदि वाराणसी में ही मल्टी सुपर स्पेशिललिटी अस्पताल बन जाए, तो पूर्वांचलवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। भारी संख्या में लोग जरूरत पड़ने पर अपने परिजनों का इलाज यहां करा सकेंगे जिससे उनकी कीमती वक्त के साथ आर्थिक बचत भी हो सकती है। यही वजह है कि वाराणसी में बनने में नए मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को पूर्वांचलवासियों के लिए तोहफा माना जा रहा है।

Exit mobile version