Basant Panchami 2026 पर सीएम योगी आदित्यनाथ की खास प्रतिक्रिया! प्रदेश वासियों के नाम संदेश जारी कर कही बड़ी बात

Basant Panchami 2026 के दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने खास संदेश जारी करते हुए प्रदेश वासियों को बधाई-शुभकामना दी है। सीएम योगी के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लोगों के लिए विशेष कामना की गई है।

Basant Panchami 2026: देश के विभिन्न हिस्सों में आज अराध्य देवी मां सरस्वी की पूजा-अर्चना की जा रही है। इसकी प्रमुख वजह है बसंत पंचमी का त्योहार। आज बसंत पंचमी पर स्कूलों में खास कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। लोग बढ़-चढ़कर देवी सरस्वती की प्रतिमा की पूजा कर रहे हैं। इसी बीच सीएम योगी आदित्याथ की खास प्रतिक्रिया भी सामने आई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज बसंत पंचमी के अवसर पर प्रदेश वासियों के नाम संदेश जारी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कामना की है कि मां शारदे सभी प्रदेशवासियों के जीवन में प्रकाश, प्रज्ञा और पवित्र प्रेरणा का संचार करें।

सीएम योगी आदित्यनाथ की Basant Panchami 2026 पर प्रतिक्रिया!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर आज बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी गई हैं। यूपी समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में धूम-धाम से मनाए जा रहे इस पर्व पर सीएम योगी ने खास कामना की है।

यूपी सीएम के सोशल मीडिया हैंडल से लिखा गया है कि “नवप्रभात, नवसृजन और नवचेतना के उत्सव का पावन पर्व ‘बसंत पंचमी’ की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। वाणी, विद्या और विवेक की अधिष्ठात्री भगवती माँ शारदे से प्रार्थना है कि हम सभी के जीवन में प्रकाश, प्रज्ञा और पवित्र प्रेरणा का संचार करें। जय माँ शारदे!” सीएम योगी आदित्यनाथ की ये प्रतिक्रिया खूब सुर्खियों में है।

उत्तर भारत में बसंत पंचमी पर्व की धूम!

यूपी के साथ बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा समेत उत्तर भारत के अन्य कई राज्यों में आज बसंत पंचमी की धूम है। जहां एक ओर स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लोग पांडाल लगातार देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। पौराणिक मान्यता है कि माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ही माँ सरस्वती का प्राकट्य हुआ था जिसको लेकर हर वर्ष बसंत पंचमी धूम-धाम से मनाई जाती है। इस दौरान ऋतु परिवर्तन की शुरुआत भी होती है और हवा का रुख बदलता है। उत्तर भारत के लोग भव्यता के साथ इस पर्व को मनाते हैं जिस क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। 

Exit mobile version