Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath के होमगार्ड के जवानों को विशेष तोहफा, दैनिक भत्तों...

CM Yogi Adityanath के होमगार्ड के जवानों को विशेष तोहफा, दैनिक भत्तों और प्रशिक्षण भत्तों में होगी बढ़ोतरी; जानें सबकुछ

CM Yogi Adityanath: यूपी के मुख्यमंत्री ने बड़ा तोहता देते हुए बेहतरी के लिए उनके दैनिक भत्तों और प्रशिक्षण भत्तों में वृद्धि की घोषणा की है।

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath - फाइल फोटो

CM Yogi Adityanath: होमगार्ड संगठन के 63वें स्थापना दिवस समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बड़ा तोहता देते हुए बेहतरी के लिए उनके दैनिक भत्तों और प्रशिक्षण भत्तों में वृद्धि की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अंतरजनपदीय भत्ते को भी बढ़ाकर अब चार गुना कर दिया गया है। जिससे माना जा रहा है कि हजारों होमगार्ड जवानों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में हजारों की संख्या में होमगार्ड के जवानों ने लोगों की मदद पहुंचाया था और उनकी सहायता की थी।

होमगार्ड के 63वें स्थापना दिवस में शामिल हुए CM Yogi Adityanath

दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि अनुशासन, समर्पण और सेवा भावना के प्रतीक उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स के 63वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित भव्य रैतिक परेड में सम्मिलित हुआ।

इस अवसर पर मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा विशिष्ट एवं सराहनीय सेवाओं हेतु वर्ष-2024 के स्वतंत्रता दिवस पर ‘राष्ट्रपति पदक’ से सम्मानित अधिकारियों व कर्मचारियों को अलंकृत भी किया। आपकी निष्ठा एवं त्याग, सुरक्षित समाज के निर्माण में बड़ी भूमिका का निर्वहन करता है। स्थापना दिवस की सभी जवानों और अधिकारियों को हृदय से बधाई व शुभकामनाएं।

होमगार्ड के जवानों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महाकुम्भ-2025 में होमगार्ड्स के 14,000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया था। वहां पर उनकी सराहनीय सेवाओं की सबने प्रशंसा की थी। होमगार्ड जवानों की बेहतरी के लिए उनके दैनिक भत्तों और प्रशिक्षण भत्तों में वृद्धि की गई है। अंतरजनपदीय भत्ते को भी बढ़ाकर अब चार गुना कर दिया गया है। दुर्घटना में दिवंगत होने वाले होमगार्ड के आश्रितों को दुर्घटना बीमा के रूप में अब ₹35 से ₹40 लाख की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाई जा रही है।

Exit mobile version