CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। यूपी के सीएम योगी ने बिना किसी का नाम लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “देश के अंदर दो नमूने हैं’। एक दिल्ली में बैठता है और दूसरा लखनऊ में। जब भी देश में कोई बात होती है, तो वे तुरंत देश छोड़कर भाग जाते हैं, और मुझे लगता है कि आपके ‘बबुआ’ के साथ भी ऐसा ही हो रहा है। वह भी फिर से इंग्लैंड घूमने चला जाएगा, और आप लोग यहां चिल्लाते रहेंगे।”
CM Yogi Adityanath ने विधानसभा में कोडिन कफ सिरप मामले पर दी अहम जानकारी
लखनऊ में विधानसभा के अंदर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोडिन कफ सिरप पर भी अहम जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में कोडिन कफ सिरप से कोई मौत नहीं हुई है। दूसरा, इस मामले में NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने यह केस कोर्ट में जीत लिया है। तीसरा, उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े होलसेलर, जिसे सबसे पहले STF ने पकड़ा था, उसे 2016 में समाजवादी पार्टी ने लाइसेंस दिया था।”
यह सामूहिक विकास की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा- सीएम योगी आदित्यनाथ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 से 24 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा। ऐसे में इस छोटे सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के बीच काफी गरमाहट देखने को मिल सकती है।
उधर, बीते दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में युवा सहकार सम्मेलन एवं यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान सीएम ने कहा, “इस अवसर पर सहकारिता विभाग की उपलब्धियों एवं नवाचार पर आधारित पुस्तक का विमोचन करने के साथ ही सहकारिता के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। पूर्ण विश्वास है कि यह सम्मेलन ‘नए उत्तर प्रदेश’ की समृद्धि और सामूहिक विकास की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के प्रति मेरी शुभकामनाएं!”
