Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath: यूपी सीएम 49वें अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेला के शुभारंभ कार्यक्रम...

CM Yogi Adityanath: यूपी सीएम 49वें अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेला के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल, बोले- ‘परंपरागत हस्तशिल्पी और कारीगरों का भारतीय इकोनॉमी में बड़ा योगदान’

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को भदोही में आयोजित 49वें अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेला के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने में हमारे परंपरागत हस्तशिल्पी और कारीगरों का बहुत बड़ा योगदान है।

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath, Photo Credit: Yogi Adityanath X Account

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में काफी तेज गति से उन्नति की ओर अग्रसर है। सीएम योगी एक के बाद एक कई महत्वपूर्ण फैसले ले रहे हैं, जिससे यूपी विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश के मिशन को समय पर हासिल कर सके। ऐसे में शनिवार को यूपी सीएम ने भदोही में आयोजित 49वें अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को धनराशि के चेक भी प्रदान किए।

CM Yogi Adityanath ने परंपरागत हस्तशिल्पी और कारीगरों के योगदान को सराहा

वरिष्ठ भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी नेता और सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर लिखा, ‘भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने में हमारे परंपरागत हस्तशिल्पी और कारीगरों का बहुत बड़ा योगदान है। इसी क्रम में विश्व प्रसिद्ध कालीन नगरी भदोही के शिल्प और शिल्पकारों को बढ़ावा देने हेतु आज CEPC के तत्वावधान में आयोजित 49वें अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।’

सीनियर भाजपा नेता और सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ‘साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को धनराशि के चेक भी प्रदान किए। मैं आश्वस्त करता हूं कि सरकार हमेशा व्यापारियों और उद्यमियों के संग पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है। कार्यक्रम की सफलता हेतु हार्दिक शुभकामनाएं!’

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- भदोही को जल्द मिलेगा अपना विश्वविद्यालय

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भदोही में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारे परंपरागत हस्तशिल्पी और कारीगर हमारी बड़ी ताकत हैं। हम लोगों ने प्रदेश के अंदर न केवल खेती-किसानी को बल्कि सर्वाधिक रोजगार का सृजन करने वाले वस्त्र उद्योग और एमएसएमई सेक्टर को भी पुनर्जीवित किया। सीएम योगी ने आगे कहा, ‘अकेले उत्तर प्रदेश से हम 2 लाख करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट कर रहे हैं। चुनौती नई अवसर प्रदान करती है।’ इसके साथ ही प्रदेश के मुखिया सीएम योगी ने भदोही के लोगों को एक बड़ी खुशखबरी भी दी। सीएम ने कहा, ‘बहुत शीघ्र भदोही जनपद को अपना एक विश्वविद्यालय भी प्राप्त होगा।’

Exit mobile version