CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक व्यंजन’ एवं ‘सरदार पटेल औद्योगिक क्षेत्र’ योजना का किया शुभारंभ

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश अपना 76वां स्थापना दिवस मना रहा है। 24-26 जनवरी तक यूपी महोत्सव का आयोजन हो रहा है।

CM Yogi Adityanath: आज उत्तर प्रदेश अपना 76वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल में 24-26 जनवरी तक यूपी महोत्सव का आयोजन हो रहा है। वहीं अगर इसके थीम की बात करें तो ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ थीम पर आधारित है। बता दें कि इस उद्धाटन खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। इसके साथ ही उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित किया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप्र दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता के लिए आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिखित संदेश को पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहा कहा कि उत्तर प्रदेश असीम संभावनाओं का प्रदेश है। उत्तर प्रदेश आज मजबूत कानून व्यवस्था का आधार बन गया है।

CM Yogi Adityanath ने अमित शाह का जताया आभार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “उत्तर प्रदेश दिवस’ के पावन अवसर पर आज ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’, लखनऊ में आयोजित समारोह में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री Amit Shah जी के साथ सहभाग किया। इस अवसर पर माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी द्वारा ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजना एवं ‘सरदार पटेल औद्योगिक क्षेत्र’ योजना का शुभारंभ किया गया।

साथ ही, CM YUVA (मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान) के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 5 जनपदों तथा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री narendramodi जी की विकसित भारत की संकल्पना में अपने नवाचार, शोध एवं परिश्रम से योगदान देने वाली विभूतियों को ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2025-26’ से सम्मानित भी किया गया। उत्तर प्रदेश की पावन धरा पर माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन व आभार और प्रदेश वासियों को उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं”।

उत्तर प्रदेश दिवस को लेकर क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह?

उत्तर प्रदेश दिवस को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “15 अगस्त 2047 को, जब देश अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाएगा, तब उत्तर प्रदेश एक पूर्ण विकसित राज्य बन चुका होगा और विकसित भारत का अभिन्न अंग होगा। उत्तर प्रदेश भारत का हृदय और आत्मा है। उत्तर प्रदेश भारत का विकास इंजन बन रहा है।

हर साल एक ऐसी व्यवस्था लागू की गई है जिसके तहत एक लाख युवाओं को 5 लाख रुपये तक के ऋण बिना किसी गिरवी और ब्याज के, साथ ही 10 प्रतिशत सब्सिडी के साथ उपलब्ध कराए जाते हैं। अब तक 1.3 लाख युवाओं को इसका लाभ मिला है और उन्हें कुल 5,322 करोड़ रुपये के ऋण प्राप्त हुए हैं।”

 

 

Exit mobile version