CM Yogi: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को मुफ्त में स्कूल ड्रेस से लेकर कॉपी-किताबें दी जाएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए इस योजना की शुरुआत कर दी है।
CM योगी ने आज (19 जुलाई) एक क्लिक पर DTB (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों के लिए इस योजना की शुरुआत की। जिसके तहत प्रति विद्यार्थी 1200 रुपये की राशि अभिभावकों के खाते में डाली गई।
स्कूलों में हो रहे सकारात्मक बदलाव
इन रुपयों से अब छात्र स्कूल यूनिफॉर्म, बैग, जूते एवं स्टेशनरी खरीद पाएंगे। इस योजना से बेसिक स्कूलों में पढ़ रहे करीब 1 करोड़ 91 लाख बच्चों का फायदा होगा।
योजना के कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए CM योगी ने कहा कि BJP सरकार लगातार राज्य के स्कूलों में सुधार कर रही है। पिछले छह वर्षों में स्कूलों की स्थिति पहले से कई गुना बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में लगातार सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जिससे पढ़ाई का माहौल भी बेहतर हुआ है।
जनहित से जुड़े कार्यों को जारी रखेगी सरकार
CM योगी ने आगे कहा कि सरकार लगातार ऐसे सकारात्मक बदलाव करती रहेगी, जिसके परिणाम अगले एक दशक में दिख जाएंगे। उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने हाल ही में जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक उत्तर प्रदेश में स्कूलों की स्थिति में काफी सुधार हुआ है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का संकल्प है ‘सबका साथ, सबका विकास’, जिसे लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। आज राज्य की जनता भाजपा की नीतियों से खुश है। लोगों को हमारी नीतियां पसंद आ रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार जनहित से जुड़े कार्यों को जारी रखेगी, ताकि राज्य के हर नागरिक को योजनाओं का लाभ मिल सके।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।