Maha Kumbh 2025: जानकारी के मुताबिक महाकुंभ 2025 मेला क्षेत्र के सेकटर-22 में स्थित टेंट सिटी में अचानक चिंगारी धधक उठी। इसके बाद देखते ही देखते कई टेंट जलकर खाक हो गए। यूपी अग्निशमन विभाग के अधिकारी प्रमोद शर्मा ने इस संबंध में अपना पक्ष रखा है। उनका कहना है कि “विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और किसी भी प्रकार के हताहत होने की खबर नही है।” Maha Kumbh 2025 आयोजन के बीच आए इस खबर को लेकर अब सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ी है।
Maha Kumbh 2025 मेला परिसर में धधकी चिंगारी!
प्रयागराज के चटनाग घाट पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत स्थित तंबुओं में आग लग गई। इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दरअसल, जहां आग लगी वहां पब्लिक नहीं थी। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पा लिया है। महाकुंभ 2025 मेला परिसर में तैनात अग्निशमन विभाग के अधिकारी प्रमोद शर्मा ने पूरे घटनाक्रम से जुड़ी अपडेट सांझा की है। उनका कहना है कि “हमें आज चटनाग घाट पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत 15 टेंटों में आग लगने की सूचना मिली। विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया है। एसडीएम के अनुसार, यह एक अनधिकृत टेंट सिटी थी। फिलवक्त स्थिति नियंत्रण में है।” Maha Kumbh 2025 मेला के दौरान आग लगने की इस घटना के पीछे क्या वजह है, इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में भी लगी थी आग
गौरतलब है कि बीते 19 जनवरी को भी प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र से आग लगने की घटना सामने आई थी। इस दौरान सेक्टर-19 में स्थित गीता प्रेस के पांडालों में आग लगी थी और कई टेंट जल कर खाक हुए थे। उस दौरान सीएम योगी भी Maha Kumbh 2025 मेला क्षेत्र में मौजूद थे। राहत की बात रही कि उस पूरे घटनाक्रम में कोई हताहत नहीं हुआ था।