Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Ganga Expressway से लिंक होकर Lucknow Agra Expressway पर सफर करने वालों...

Ganga Expressway से लिंक होकर Lucknow Agra Expressway पर सफर करने वालों को मिलेंगे कई फायदें! पूर्वांचल यूपी के लिए साबित हो सकता है गेमचेंजर

Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेसवे को Lucknow Agra Expressway के साथ जोड़ने की योजना है। इन दोनों एक्सप्रेसवे के कनेक्ट होने से यात्रियों को कई तरह के फायदें हो सकते हैं।

0
Ganga Expressway
Photo Credit: Google, Ganga Expressway

Ganga Expressway: अगर आप उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेसवे का प्रदेश कहे, तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। जी हां, ऐसा इसलिए, क्योंकि इस वक्त यूपी में एकसाथ कई एक्सप्रेसवे बनाएं जा रहे हैं। इसमें गंगा एक्सप्रेसवे का भी नाम शामिल है। ऐसे में कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि गंगा एक्सप्रेसवे को Lucknow Agra Expressway के साथ लिंक किया जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे और लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे आपस में कनेक्ट होने से लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वाले लोगों को कई फायदें हो सकते हैं।

Ganga Expressway कनेक्ट होगा लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे

बता दें कि लगभग 600 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे काफी समय से लंबित है। मगर ताजा खबरों पर गौर करें, तो आने वाले कुछ महीनों में गंगा एक्सप्रेसवे पूरी तरह से शुरू हो सकता है। गंगा एक्सप्रेसवे यूपी के 12 जिलों को आपस में लिंक करेगा। इसमें हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज शामिल है। गंगा एक्सप्रेसवे और Lucknow Agra Expressway को आपस में जोड़ने के लिए एक नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा।नया लिंक एक्सप्रेसवे यूपी के इटावा के पास से लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के साथ कनेक्ट होगा। फिलहाल यह प्रस्तावित योजना है। ऐसे में इसे जमीनी हकीकत बनने में काफी वक्त लग सकता है।

गंगा एक्सप्रेसवे से लिंक होकर लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर यात्रियों को मिलेंगे कई फायदें

उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए पूर्वी और पश्चिमी हिस्से के बीच की दूरी काफी कम रह जाएगी। खबरों के मुताबिक, Lucknow Agra Expressway को गंगा एक्सप्रेसवे के साथ लिंक किया जाएगा, तो इससे यात्रियों को कई फायदे मिल सकते हैं। नया लिंक एक्सप्रेसवे लखनऊ के साथ कनेक्ट होगा। इसके बाद लोग आसानी से लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर वाहन लेकर आ सकते हैं।

302 किलोमीटर लंबे लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर वाहन चालकों को आराम करने के लिए एक सुरक्षित स्थान दिया जाएगा। इस योजना के तहत हर 50 किलोमीटर के बाद ‘ले बाय जोन’ बनाए जाएंगे। ‘ले बाय जोन’ में लोगों को भोजन से लेकर कई बेसिक सुविधाएं दी जा सकती हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि गंगा एक्सप्रेसवे और लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी पूर्वांचल यूपी के लिए गेमचेंजर बन सकती है। हालांकि, अभी तक इन दोनों एक्सप्रेसवे को जोड़ने के संबंध में कुछ भी औपचारिक नहीं है।

Exit mobile version