Ganga Expressway: अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गंगा एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल यूपी को सबसे बड़ा फायदा होगा। गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए पूर्वी और पश्चिमी यूपी को सीधे तौर पर कनेक्ट किया जा सकेगा। ऐसे में पूर्वांचल यूपी के लोगों को एक बड़ी खुशखबरी जल्द ही मिल सकती है। दरअसल, पूर्वांचल से एक और प्रस्तावित एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे के साथ लिंक किया जाएगा। Vindhya Expressway को गंगा एक्सप्रेसवे के साथ प्रयागराज में जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। विंध्य एक्सप्रेसवे परियोजना से पूर्वी यूपी के साथ-साथ सेंट्रल यूपी के भी कई जिलों में कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।
Ganga Expressway से कम होगी इन जिलों की दूरी
बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से शुरू होगा और प्रयागराज तक जाएगा। वहीं, Vindhya Expressway प्रयागराज से स्टार्ट होकर सोनभद्र तक जाएगा। इस तरह से दोनों एक्सप्रेसवे आपस में जुड़ जाएंगे और यूपी के कई सारे जिलों को इससे सीधा लाभ होगा। गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली और प्रयागराज तक जाएगा।
माना जा रहा है कि गंगा एक्सप्रेसवे नवंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के जरिए सफर की दूरी 7 से 8 घंटे रह जाएगी। वर्तमान में यह दूरी तकरीबन 12 घंटे की है। गंगा एक्सप्रेसवे 600 किलोमीटर लंबा रहने वाला है। दूसरी ओर, विंध्य एक्सप्रेसवे लगभग 320 किलोमीटर लंबा होगा। इस एक्सप्रेसवे को 8 लेन के लिए विकसित करने की योजना है। विंध्य एक्सप्रेसवे प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र को आपस में कनेक्ट करेगा।
गंगा एक्सप्रेसवे और विंध्य एक्सप्रेसवे कनेक्ट होने से इन जिलों को होगा फायदा
पूर्वी यूपी के लोग जहां एक तरफ Ganga Expressway का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ, यूपी के लोगों को Vindhya Expressway की सौगात मिलने वाली है। विंध्य एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे के साथ लिंक करने की योजना अभी प्रस्तावित है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के जरिए प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र जिलों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
इन दोनों एक्सप्रेसवे के कनेक्ट होने के बाद नए कारोबारी मौके भी पैदा हो सकते हैं। खबरों की मानें, तो एक्सप्रेसवे के किनारे नए उद्योग, स्थानीय कारोबारों में बढ़ोतरी के साथ पर्यटन क्षेत्र को नई रफ्तार मिलने की संभावना है। सोनभद्र, प्रयागराज में काफी तेजी के साथ पर्यटक घूमने के लिए आ सकते हैं। ऐसे में रियल एस्टेट सेक्टर भी तेजी से आसमान की ओर जा सकता है। फिलहाल इन दोनों एक्सप्रेसवे को कब तक लिंक किया जाएगा, इस पर कुछ भी आधिकारिक बयान नहीं है।