Ghaziabad News: गाजियाबाद में अवैध निर्माण को लेकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण यानि जीडीए एक्शन मोड में नजर आ रही है। गौरतलब है बीते 4 महीने से मोदी नगर, राज एक्सटेंशन समेत कई जगहों पर लगातार बुलडोजर चल रहा है। जीडीए के अधिकारियों के अनुसार पिछले चार महीनों में, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने 60,000 वर्ग मीटर में फैले अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसमें कथित भू-माफियाओं द्वारा विकसित की जा रही 30 अनधिकृत कॉलोनियों को ध्वस्त करना भी शामिल है।
GDA उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने इस मामले में दी अहम जानकारी
अवैध कार्रवाई को लेकर GDA उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि “चार मशीनों को शामिल करने से अवैध निर्माणों के खिलाफ दैनिक अभियान चलाने में सफलता मिली है। ऐसे निर्माण तेजी से बढ़ रहे थे, खासकर दिल्ली-मेरठ रोड, लोनी, मुरादनगर, मोदीनगर और राज नगर एक्सटेंशन के पास के इलाकों में। ये वे स्थान हैं जहां विभिन्न विकास गतिविधियां प्रस्तावित हैं, और हमने निर्देश दिया है कि अवैध निर्माण के खिलाफ शून्य सहिष्णुता होगी (Ghaziabad News)।
अवैध निर्माण पर लगातार हो रही है कार्रवाई – Ghaziabad News
अतुल वत्स ने आगे बताया कि नवंबर-दिसंबर में चार अर्थमूविंग मशीनों को शामिल करने से बड़े निर्माणों को ध्वस्त करने में मदद मिली है, जिसमें पुरानी मशीनों और मैन्युअल श्रम का उपयोग करने में कई दिन लग जाते थे। हमने देखा कि चुनाव आचार संहिता की अवधि और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) अवधि के दौरान अवैध निर्माण बढ़ गए, जब विध्वंस गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी। हम ऐसे उल्लंघनों की पहचान कर रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। गौरतलब है कि ध्वस्त के अलावा जीडीए ने लगभग 2,943.80 एकड़ में फैली 350 अवैध कॉलोनियों की एक नई सूची (3 फरवरी तक) तैयार की है। कथित तौर पर ये कॉलोनियां पिछले 10-35 वर्षों में विकसित हुई हैं (Ghaziabad News)।