Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश घोर लापरवाही! Ghaziabad की Prateek Grand Society में अचानक भरा सीवेज का...

घोर लापरवाही! Ghaziabad की Prateek Grand Society में अचानक भरा सीवेज का पानी, पुलिस अब ऐसे करेगी बिल्डर की लापरवाही का हिसाब

Ghaziabad News: शहर की चर्चित प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी के बेसमेंट में बिल्डर की घोर लापरवाही के कारण सीवेज का पानी घुस गया। जब सीवेज का पानी बेसमेंट में घुसा, तो उस वक्त 30 से ज्यादा गाड़ियां पार्किंग में खड़ी थीं। इस पूरे प्रकरण में बिल्डर ग्रुप की घोर लापरवाही को लेकर शिकायत दर्ज करा दी गई है।

0
Ghaziabad News
Picture Credit: सोशल मीडिया (बेसमेंट में भरा सीवेज का पानी)

Ghaziabad News: एक ऐसी घोर लापरवाही का मामला सामने आया है जिसे सुन कर शायद आप भी गुस्से से भर जाएंगे। खबर है कि गाजियाबाद की चर्चित प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी के बेसमेंट में शुक्रवार को सीवेज के पानी भर जाने से जुड़ा। दरअसल, ये सब कुछ हुआ प्रतीक ग्रुप बिल्डर्स की घोर लापरवाही के कारण। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक बिल्डर द्वारा एक आवासीय परियोजना के बेसमेंट निर्माण हेतु काम कराया जा रहा था। तभी निर्माण कार्य के दौरान नाला क्षतिग्रस्त हो गया और अचानक से बेसमेंट पूरा सीवेज के पानी से भर गया। बिल्डर की लापरवाही का आलम ये रहा कि दर्जनों वाहन सीवेज पानी की चपेट में फंस गए। इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। खबर है कि पुलिस अब जांच के आधार पर कार्रवाई को रफ्तार देगी और दोषी पाए जाने पर बिल्डर का हिसाब करेगी। (Ghaziabad News)

Ghaziabad की Prateek Grand Society में अचानक भरा सीवेज का पानी

बिल्डर की बेपरवाही का आलम ये रहा कि पूरा रिहायशी इलाका उसकी चपेट में आ गया। खबर है कि सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सोसायटी के बेसमेंट में प्रतीक ग्रुप बिल्डर्स की लापरवाही के कारण पानी भर गया। दरअसल, बेसमेंट के निर्माण कार्य के दौरान एक नाला क्षतिग्रस्त हो गया जिसके कारण दर्जनों वाहन सीवेज पानी की चपेट में आ गए। जब गंदा पानी बेसमेंट में घुसा तो वहां 30 से अधिक वाहन खड़े थे। यदि गंदे पानी की मात्रा ज्यादा होती, तो शायद वाहनों को अधिक नुकसान हो सकता था। ऐसे में बड़ा सवाल है कि बिल्डर ग्रुप कैसे सुरक्षा मानकों को ताख पर रखकर निर्माण कार्य को रफ्तार दे सकता है। क्या निर्माण कार्य के दौरान बिल्डर को सुरक्षा के सभी पहलुओं को सुनिश्चित नहीं करना चाहिए।

अब पुलिस करेगी बिल्डर की घोर लापरवाही का हिसाब

इस पूरे प्रकरण की शिकायत पुलिस तक पहुंच गई है। खबर के मुताबिक आवास विकास परिषद के के कनिष्ठ अभियंता योगेंद्र कुमार गुप्ता ने गाजियाबाद के विजयनगर थाने में प्रतीक बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बिल्डर प्रशांत तिवारी के खिलाफ शिकायत करते हुए अभियंता ने लोगों की जान को खतरा पहुंचाने, सरकारी कार्य में बाधा डालना और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी गहन जांच में जुट गई है। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version